सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई बहनों को आत्मरक्षा का वचन देते हैं. रक्षाबंधन के पर्व को लेकर एक तरफ जहां बाजारों में बहने अपने भाई के लिए मनपसंद राखी की तलाश कर रही हैं तो वहीं भाई भी बहनों का ख्याल रखते हुए बेहतरीन उपहार ढूंढ रहे हैं.
लेकिन, रक्षाबंधन पर कोई भी उपहार बहनों को देने से पहले भाइयों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसा इसलिए भी ताकि इससे जीवन में सकारात्मकता आए, सुख-समृद्धि की वृद्धि हो. रक्षाबंधन के दिन अगर आप अपनी बहन को कुछ उपहार देना चाहते हैं तो गिफ्ट खरीदते समय कुछ बातों पर विशेष ध्यान रखें.
न दें रक्षाबंधन के दिन बहनों को ये गिफ्ट– रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप अपनी बहनों को कपड़े अथवा गहने गिफ्ट करते हैं तो यह बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन उन्हें काले रंग का कपड़ा न गिफ्ट करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है, इसलिए रक्षाबंधन के दिन ऐसा करने से बचें.– अगर आप रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन को फुटवियर गिफ्ट करना चाहते हैं तो ऐसी गलती न करें. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस दिन जूता, चप्पल अथवा सैंडल गिफ्ट करना शुभ नहीं माना जाता. ऐसे करने से रिश्ते में कड़वाहट उत्पन्न हो सकती है.– रक्षाबंधन के दिन फोटो फ्रेम, घड़ी, रुमाल, मिक्सर-ग्राइंडर जैसी चीजों को भी गिफ्ट देने से बचना चाहिए. ऐसे में रिश्ते को लेकर मन में मैल उत्पन्न हो सकता है.
देना चाहिए यह गिफ्टअगर आप रक्षाबंधन के दिन बहनों को कपड़े, गहने, किताब, डायरी, मोबाइल अथवा लैपटॉप इत्यादि देते हैं तो यह शुभ माना जाता है और आपकी बहन इसे आसानी से स्वीकार भी कर लेंगी. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, बहन बुध ग्रह का कारक मानी जाती हैं. अगर आप रक्षाबंधन के दिन ऐसा गिफ्ट देते हैं तो इससे बुध ग्रह भी मजबूत होते हैं.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Ayodhya News, Local18, Raksha bandhanFIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 19:00 IST
Source link