Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर बप्पा समेत इन देवताओं को बांधे राखी, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

admin

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर बप्पा समेत इन देवताओं को बांधे राखी, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का पवित्र पर्व है. इस बार यह त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. इसके अलावा इस खास पर्व पर देवताओं को राखी बांधने और चढ़ाने का भी विधान है. मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से देवता जीवन भर उनकी रक्षा करते हैं. आइये जानते है काशी के विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय से कि रक्षाबंधन पर बहनें किन किन देवताओं को राखी बांध सकती हैं और उसका क्या कुछ फल उन्हें मिलता है.

पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों के अलावा विघ्न हर्ता प्रथम पूज्य भगवान गणेश, विष्णु के अवतार भगवान श्री कृष्ण, विष्णु, शिव और हनुमान जी को राखी बांध सकती हैं. भगवान गणेश को राखी बांधने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं. इसके अलावा मानसिक पीड़ा से भी मुक्ति मिल जाती है. वहीं पवनपुत्र हनुमान को राखी बांधने से सभी तरह के भय और बाधा दूर होती है. इसके अलावा बजरंगबली का आशीर्वाद भी हमेशा बना रहता है.

भगवान श्रीकृष्ण करते हैं रक्षाभगवान श्री कृष्ण को रक्षा सूत्र बांधने से, वो जीवन भर आपकी रक्षा करेंगे, जैसे उन्होंने चीर हरण के समय द्रौपदी की रक्षा की थी. वहीं भगवान विष्णु को राखी बांधने से मनुष्य के शारीरिक कष्ट दूर होतें है. इसके अलावा घर में सुख शान्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा भगवान शिव को राखी भी बांधी जा सकती है. कुछ बहनें शिवलिंग पर भी राखी चढ़ाती हैं. इससे सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

(नोट-यह खबर ज्योतिषशास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता हैं.)
.Tags: Latest hindi news, Local18, Raksha bandhan, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 10:59 IST



Source link