सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. हिंदू पंचांग के मुताबिक इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के पर्व का हर बहन बहुत बेसब्री से इंतजार करती हैं. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है. भाई राखी के बदले अपने बहन को रक्षा का वचन देता है. साथ ही बहन की हर परेशानी में सहायता करता है. उसके सुख और दुख में भी साथ देता है. राखी पर बहन को उपहार देने के अलावा आप अपनी बहन से कुछ वादें भी कर सकते हैं. जो आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगे.
यह त्योहार भाई-बहन के बीच प्रेम का प्रतीक होता है. जब एक बहन अकेली रहती है और उस दरमियान वह अपने आपको असुरक्षित महसूस करती है. उसे दौरान भाई को बहन का मनोबल बढ़ाना चाहिए. राखी का फर्ज निभाते हुए बहन की रक्षा के लिए भाई को ये बातें अपनी बहन को समझना चाहिए ताकि उसके बीच का रिश्ता मजबूत हो सके और भाई की गैर मौजूदगी में बहन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके.
आत्मरक्षा के गुणसिखाएंआज के दौर में हर लड़की को आत्मरक्षा का गुण आना चाहिए. कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि हर समय भाई बहन एक साथ नहीं रह सकते. स्कूल, कॉलेज से लेकर दफ्तर जाने और शादी के बाद ससुराल जाने पर भी बहन अपने भाई से दूर ही रहती है. ऐसी स्थिति में बहन को अपनी रक्षा स्वयं करनी चाहिए. अपने अंदर आत्मरक्षा के गुण को लाना चाहिए. ऐसी स्थिति में बहनों को बॉक्सिंग में क्लास कराएं, कराटे सिखाए ताकि जब किसी भी अजनबी खतरे से वह बच सके.
आत्मविश्वास बढ़ाएंअक्सर आपने ऐसा देखा होगा की लड़कियां बाहर जाने और अपने विचारों को खुलकर रखने जैसी चीजों से डरती है. इसका कारण है कि उन्हें आत्मविश्वास की कमी है. ऐसी स्थिति में हर भाई को अपनी बहन के अंदर आत्मविश्वास बढ़ना चाहिए. शारीरिक के साथ-साथ उन्हें मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाना चाहिए ताकि उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ सके.
आत्मनिर्भर पर भी देना चाहिए जोरहर भाई को यह सोचना चाहिए कि वह अपनी बहन को आत्मनिर्भर बनाएं. पिता, भाई, पति पर निर्भर रहने की बजाय हर बहन अपने खुद के पैरों पर निर्भर हो. भाई को अपनी बहनों के लिए स्कूटी अथवा कार कार ड्राइविंग सिखाना चाहिए. उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. आर्थिक तौर पर भी बहनों को आत्मनिर्भर के प्रति जागरूक करना चाहिए.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 16:07 IST
Source link