Raksha Bandhan 2023: महिलाएं फ्री में करें इलेक्ट्रिक बस में सफर, कानपुर सिटी बस लिमिटेड ने की घोषणा

admin

Raksha Bandhan 2023: महिलाएं फ्री में करें इलेक्ट्रिक बस में सफर, कानपुर सिटी बस लिमिटेड ने की घोषणा



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आ गया है. रक्षाबंधन के मौके पर सरकार द्वारा महिलाओं को खास सुविधाएं दी जा रही हैं. इस बार कानपुर सिटी बस लिमिटेड ने भी महिलाओं के लिए नि:शुल्क इलेक्ट्रिक बस चलाने की घोषणा की है. कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के अधीन चलने वाली इलेक्ट्रिक बस और सिटी बस में महिलाओं को रक्षाबंधन पर नि:शुल्क यात्रा करने को मिलेगा. उनसे किसी प्रकार का कोई टिकट नहीं लिया जाएगा.हर साल रोडवेज बसों में रक्षाबंधन में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा योगी सरकार द्वारा दी जा रही है. वहीं इस बार कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड ने भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा करना का निर्णय लिया है. इलेक्ट्रिक बस सेवा के प्रभारी अधिकारी डीबी सिंह ने बताया कि कानपुर में इस बार इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं रक्षाबंधन में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे.इतने दिनों तक मिलेगी सुविधाउन्होंने बताया कि महिला जब बस में सफर करेंगे तो उनको जीरो राशि की टिकट दी जाएगी. उनसे किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. कानपुर सिटी लिमिटेड की बस जिन-जिन रूटों पर जहां-जहां तक जाती है. हर रूट पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी. उनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. 30 अगस्त रात 12:00 बजे से 31 अगस्त रात 12:00 बजे तक यह सुविधा लागू रहेगी..FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 21:23 IST



Source link