मेरठ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा बयान सामने आया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि पूजा-पाठी दिखने वाले भाजपा (BJP) के लोग बलि खानदान वाले लगते हैं. इसके साथ कहा कि इस बार पश्चिम उत्तर प्रदेश को ग्राउंड बनाकर हिंदू, मुस्लिम और जिन्ना के मुद्दे पर चुनावी मैच नहीं खेलने दिया जाएगा. यही नहीं, जाटों की तरफ इशारा करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले एक महीने में चुनाव में एक बिरादरी को बदनाम करने की साजिश की है. उन्होंने कहा कि भाजपा को हिन्दुत्व का सर्टिफिकेट देने का अधिकार नहीं है. जनता सोच समझकर वोट करें.
दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा ने आज मेरठ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें एक पत्र भी जारी किया गया. इस पत्र में खुले तौर पर भाजपा को सबक सिखाने की बात की गई. इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) की मानें तो 9 दिसंबर को सरकार ने किसानों से वादे किए थे, लेकिन अब तक एक भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया. ऐसे में उन्होंने जनता से चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- UP Election : सीएम योगी का आगरा में दिखा अनोखा रूप, नन्हे-मुन्ने इजान खान को किया दुलार, महिला ने कही ये बात
जानें क्या है संयुक्त किसान मोर्चा की प्लानिंग?इसके लिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर संयुक्त किसान मोर्चा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. वहीं, पश्चिम उत्तर प्रदेश में हरियाणा की टीम पहुंच गई है, जो गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगी. इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत की मानें तो एमएसपी पर बड़ा घोटाला है. सरकारी खरीद का लाभ किसान को नहीं मिलता. देश के नौजवान को मजदूर बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपके दरवाजे पर जो भी प्रत्याशी वोट मांगने आए उसे पिछले 5 साल का हिसाब किताब मांगना चाहिए और उससे सवाल जवाब करना चाहिए.
वही, मेरठ में भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर हमले के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जनता सवाल पूछ रही है और वह जवाब नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा तोड़फोड़ की राजनीति करती है और लोगों को हिंदू मुस्लिम की राजनीति से बचकर वोट करना चाहिए.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav: राकेश टिकैत की इस बात से चढ़ा यूपी का सियासी पारा, जानें भाजपा को लेकर क्या कहा?
जानिए डिजिटल यूनिवर्सिटी पर क्या है मेरठ के युवाओं की राय
UP Chunav 2022: मेरठ में अब ‘कबूतर’ से चढ़ा सियासी पारा, जानें पूरा माजरा
लता मंगेशकर की हर याद को ताज़ा कर देगा मेरठ का ये घर, कोने-कोने में विराजमान हैं स्वर कोकिला- देखें Photos
UP: गोरखपुर में CM योगी और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज
UP School Reopen: यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए आदेश जारी
UP Election: भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट की कार पर हमला, जानें पूरा मामला
Meerut News: मेरठ में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, खून से सुसाइड नोट में लिखा- ‘प्यार, प्यार, प्यार, प्यार और …’
UP: मेरठ में छोटे भाई ने मांगा 500 रुपये, पैसे न देने पर कर दी बड़े भाई की हत्या
Meerut Explainer:-जानिए मेरठ के किस चौराहे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कैमरे की मदद से पहुंचेगा चालान
Asaduddin Owaisi के काफिले पर हुए हमले का CCTV फुटेज आया सामने, VIDEO में देखें पूरी वारदात
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP, Rakesh Tikait, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections, Yogendra yadav
Source link