राजस्थान ने किया जाम्पा के रिप्लेसमेंट का ऐलान, गुजरात की टीम में मिंज की जगह आए शरत| Hindi News

admin

राजस्थान ने किया जाम्पा के रिप्लेसमेंट का ऐलान, गुजरात की टीम में मिंज की जगह आए शरत| Hindi News



IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को आईपीएल के 17वें सीजन के लिए रॉबिन मिंज के स्थान पर बी आर शरत को चुना है, जबकि तनुष कोटियन एडम जाम्पा के स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए हैं. बी आर शरत और कोटियन क्रमशः 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बी आर शरत ने अब तक 20 फर्स्ट क्लास मैचों और 43 लिस्ट ए मैचों के अलावा 28 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम पर 328 टी20 रन दर्ज हैं.
राजस्थान ने किया जाम्पा के रिप्लेसमेंट का ऐलान
तनुष कोटियन जिन्होंने हाल ही में मुंबई के 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई अब, 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर आरआर में शामिल हुए. उन्होंने 23 टी20, 26 फर्स्ट क्लास मैच और 19 लिस्ट ए मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है. एडम जाम्पा ने गुरुवार को निजी कारणों से आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया. दूसरी ओर, गुजरात के अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन मिंज इस महीने की शुरुआत में बाइक दुर्घटना का शिकार हो गए. रॉबिन मिंज आईपीएल का हिस्सा बनने वाले आदिवासी समुदाय के पहले खिलाड़ी बन गए थे, जब पिछले दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी में टाइटंस ने उन्हें 3.6 करोड़ रुपये में चुना था.
ये भी पढ़ें- IPL: जिस मैदान पर खेला जाएगा CSK vs RCB मैच, 16 साल से नहीं जीत पाई बेंगलुरु की टीम
 (@IPL) March 22, 2024

अचानक IPL से हटे एडम जाम्पा
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर एडम जाम्पा निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से हट गए. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल की नीलामी से पहले 1.5 करोड रुपए में अपनी टीम में बनाए रखा था. उनके मैनेजर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से एडम जाम्पा के आईपीएल से हटने की पुष्टि की. रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ एडम जाम्पा राजस्थान रॉयल्स के तीन टॉप स्पिनरों में शामिल थे. एडम जाम्पा ने पिछले साल इस फ्रेंचाइजी की तरफ से 6 मैच खेले थे जिनमें 23.50 की औसत से 8 विकेट लिए थे.एडम जाम्पा के हटने से राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होगा. उसके तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होने के कारण पहले ही आईपीएल से बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें- टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, CSK के खिलाफ बनेगा महारिकॉर्ड!



Source link