पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे में महिलाएं विभिन्न डिजाइन और कलर की चूड़ियां खरीदती है. इन दिनों मुरादाबाद में राजस्थानी चूड़ियों के सेट की डिमांड बेहद बढ़ गई है. महिलाएं राजस्थानी चूड़ियों को बेहद पसंद कर रही हैं. इसके साथ ही यह राजस्थानी चूड़ियां फैशन के लिए भी इस्तेमाल की जा रही है. जिनका मार्केट में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है और बढ़-चढ़कर महिलाएं खरीद रही हैं. इतना ही नहीं यह राजस्थानी चूड़ियां पहले से ज्यादा डिजाइन और लटकन सहित अपडेट होकर मार्केट में आई है जो महिलाओं को और ज्यादा लुभा रही हैं.यह राजस्थानी चूड़ियां मुरादाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्टेट चमकता पुल की चूड़ियों की मार्केट में उपलब्ध है जो महिलाओं को खूब भा रही हैं. दुकानदार फहीम ने बताया कि महिलाओं के लिए राजस्थान के राजवाड़े सेट आते हैं. उसमें लटकन भी लगी होती है. जो महिलाओं को पसंद आ रही है और महिलाओं में रजवाड़ी चूड़ी पहनने का आजकल फैशन भी चल रहा है. इन रजवाड़ी चूड़ियों के प्रॉपर पूरे बने हुए सेट आते हैं. जिन्हें फैशन के लिए महिला इस्तेमाल कर रही है और मार्केट में इनका बहुत ज्यादा क्रेज है.महिलाएं इन राजवाड़े सेट को इतना पसंद कर रहे हैं कि यह ट्रेडिंग में चल रहा है. इसके साथ ही इसकी स्टार्टिंग कीमत ₹400 से शुरू है और आपके बजट पर निर्भर करती है. उन्होंने बताया कि अगर इस सेट की खासियत की बात करें तो इसमें ग्रीन और मेहरून का शेप होता है. इसके साथ ही बहुत सी ऐसी चीज हैं. जो इन्हें और ज्यादा खास बनाती हैं..FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 16:23 IST
Source link