CSK vs RR Live: IPL 2022 के 68वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने जा रहा है. जहां सीएसके के लिए ये मुकाबला मात्र औपचारिकता है, वहीं राजस्थान की टीम इस मैच को जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. इस मैच का टॉस सीएसके के कप्तान एमएस धोनी टॉस ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
धोनी ने जीता टॉस
इस मैच में टॉस सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता. धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं राजस्थान की टीम इस मैच में गेंदबाजी करेगी. दोनों ही टीमों का ये आखिरी लीग मैच है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन हर हाल में आज का मुकाबला जीतना चाहेंगे क्योंकि उनकी नजरें टॉप-2 में खत्म करने पर होंगी. अगर ऐसा होता है तो राजस्थान को आईपीएल फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.
टॉप-2 में पर राजस्थान की नजरें
राजस्थान रॉयल्स की नजरें आज का मुकाबला जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह बनाने पर हैं. लेकिन आज अगर सीएसके की टीम राजस्थान को हरा देती है तो लखनऊ की टीम दूसरे नंबर पर लीग स्टेज को खत्म करेगी. इसके अलावा राजस्थान के ऊपर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का भी थोड़ा खतरा मंडराने लगेगा. राजस्थान इस वक्त 16 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा सीएसके की बात करें तो इस टीम ने अबतक सिर्फ 4 मैच जीते हैं और उनके सिर्फ 8 अंक हैं. आज का मुकाबला जीतने पर भी सीएसके पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान औ और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
सीएसके: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी