राजस्थान का यह बच्चा नोएडा में स्टैच्यू बनकर मांग रहा भीख, लोगों में बना आकर्षण का केंद्र

admin

राजस्थान का यह बच्चा नोएडा में स्टैच्यू बनकर मांग रहा भीख, लोगों में बना आकर्षण का केंद्र


विजय कुमार/नोएडाःविदेशों में आपने सड़कों, गली, नुक्कड़ और चौराहों सहित पार्कों में युवाओं को स्टैच्यू बनकर भीख मांगते हुए देखा होगा . उसी  तर्ज पर नोएडा के सेक्टर 31 निठारी साप्ताहिक बाजार में एक बच्चा स्टैच्यू बनकर भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है.जो इन दिनों साप्ताहिक बाजार में लोगों के लिए आकर्षक केंद्र भी बना है.जब इसके परिवार वालों से बात करने की कोशिश की गई तो सभी पारिवारिक लोग कैमरे से बचते हुए नजर आए.

मार्केट में लोग सामान कम खरीद रहे थे. मगर इस स्टैच्यू बने बच्चे को देखकर ज्यादा खुश हो रहे थे.ऑफ कैमरा परिवार के लोगों ने बताया कि हमारा यह काम दादा परदादा के जमाने से चला आ रहा है और हमारे पास ना तो कोई जमीन जायजाद है और ना ही इतना पैसा है कि हम अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ा सके. हम ऐसे ही भीख मांग कर गुजारा करते हैं और यह हमारा खानदानी काम है.

भीख मांग कर गुजर बसर कर रहेउन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वह राजस्थान के रहने वाले हैं और यहां पर भीख मांग कर गुजर बसर कर रहे हैं.जिसके लिए वह अपने नाबालिग बच्चे को सिल्वर कलर से पेंट करती है और उन्हें स्टैच्यू बनाकर सड़क किनारे खड़ा कर देती है. जहां वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है और लोग कुछ ना कुछ उसे देकर आगे निकल जाते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 11:42 IST



Source link