राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने शुरू किए ये 6 नए कोर्स, फीस में भी इस तरीके से मिलेगी छूट

admin

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने शुरू किए ये 6 नए कोर्स, फीस में भी इस तरीके से मिलेगी छूट

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिले 15 सितंबर तक होंगे. विद्यार्थी यहां चलने वाले यूजी, पीजी और डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से इस बार 6 नए डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए गए हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी.विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी से जुड़े 7 जिलों में सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली और वाराणसी शामिल हैं. इसमें चलने वाले 250 से अधिक केंद्रों पर करीब 13 हजार विद्यार्थी अलग-अलग पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं. संबंधित विषय पर मिली जानकारी में बताया गया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इस बार विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा इन फाइनेंस और मार्केटिंग समेत छह नए डिप्लोमा का पाठ्यक्रम प्रारंभ किया है.छात्रों को जिस पाठ्यक्रम में दाखिला लेना है वह वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन मोड में प्रवेश ले सकते हैं. उत्तर प्रदेश राजर्षी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 15 सितंबर तक ही छात्र आवेदन कर सकते हैं. इस बार एमबीए और एमसीए में बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे दाखिले होंगे. इस सत्र में जो भी छात्र स्टडी लर्निंग मटेरियल की हार्ड कॉपी नहीं लेना चाहते हैं उन्हें फॉर्म भरते समय नहीं पर क्लिक करना होगा. ऐसे विद्यार्थियों को फीस में 15% की छूट भी मिलेगी.FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 22:19 IST

Source link