Rajnath singh says inflation has increased due to coronavirus in deoria amid up chunav

admin

Defense Minister told youth returned from China delsp - UP Chunav



देवरिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में जारी विधानसभा चुनाव (UP chunav) के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए महंगाई के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने जवाब दिया है. देश में महंगाई क्यों बढ़ी है और कब तक इस पर काबू पाया जाएगा, इसे लेकर राजनाथ सिंह ने सब बताया है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना की वजह से ही देश में थोड़ी महंगाई बढ़ी है और इस पर काबू करने में कम से कम 6 महीने का वक्त लगेगा.
यूपी चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार करने देवरिया पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण महंगाई बढ़ी और वे (विपक्षी पार्टी) हाय तौबा मचा रहे हैं। महामारी के बिना उन लोगों की सरकार में आज से दोगुनी महंगाई होती थी। कोरोना की वजह से थोड़ी महंगाई बढ़ी है. हम लोग इस मंहगाई पर 6 से 9 महिनों में काबू पा लेंगे. बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभाबरहज विधानसभा के भलुवनी कस्बे के ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज में हुई.
राजनाथ सिंह ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडाराज, माफिया राज रहता था,. योगी सरकार में अब रामराज्य रहता है. रामराज्य उसे कहते हैं, जहां कहीं सज्जनों को कोई भय ना हो और दुर्जनो की कोई खैर ना हो. रामराज्य से विकास तेजी से होता है. अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है. पुलवामा में हुए शहीदों को कंधा दिया था, उस क्षण को मैं कभी भूल नहीं सकता. सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक कर के आतंक को सफाया किया है. दुनिया को संदेश दे दिया है कि भारत कमजोर देश नहीं है
वहीं, कुशीनगर में रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री भारत के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के मिशन पर हैं… 71 साल पहले हमारी सरकार ने संसद में वादा किया था कि जब भी हम सत्ता में आएंगे तो धारा 370 को हटा देंगे. मैं यहां के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या हम अपनी बात पर कायम हैं या नहीं?.

आपके शहर से (देवरिया)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Deoria news, Rajnath Singh, Uttar pradesh news



Source link