Rajiv Shukla suddenly reached Lahore in middle of Champions Trophy will watch South Africa-New Zealand match | चैंपियंस ट्रॉफी के बीच राजीव शुक्ला के इस कदम ने चौंकाया, अचानक पहुंच गए लाहौर

admin

Rajiv Shukla suddenly reached Lahore in middle of Champions Trophy will watch South Africa-New Zealand match | चैंपियंस ट्रॉफी के बीच राजीव शुक्ला के इस कदम ने चौंकाया, अचानक पहुंच गए लाहौर



Champions Trophy Rajiv Shukla: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला चैंपियंस ट्रॉफी के बीच लाहौर पहुंच गए. उनके इस कदम ने भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. वह बुधवार (5 मार्च) गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच देखने पहुंचे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम का मुकाबला 9 मार्च को भारत से दुबई में होगा.
चार्टर्ड फ्लाइट से पहुंचे पाकिस्तान
राजीव शुक्ला चार्टर्ड फ्लाइट से पाकिस्तान पहुंचे. वहां पीसीबी अधिकारी असद मुस्तफा ने उनका स्वागत किया. उनकी यह यात्रा पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा दिए गए निमंत्रण का हिस्सा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण को देखने के लिए सभी प्रमुख क्रिकेट बोर्डों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
2012 से द्विपक्षीय सीरीज नहीं
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच यह दौरा महत्वपूर्ण है. हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध सीमित हो गए हैं. दोनों के बीच 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. भारत -पाकिस्तान मुकाबला सिर्फ आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में होगा. राजीव शुक्ला की मौजूदगी राजनीतिक मतभेदों के बावजूद क्रिकेट संबंधों को बनाए रखने के प्रयासों को उजागर करती है.
 
BCCI vice president Rajiv Shukla arrived Lahore to watch 2nd semi final via chartered flight… Chairman PCB gave invitation to all cricket boards representatives..From PCB Asad mustafa sb received Shukla. #PakistanCricket #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/pvTSWgi1cl
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) March 4, 2025
 
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Record: विराट कोहली ने तोड़ा शिखर धवन का धांसू रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में बन गए भारत के ‘किंग’
लाहौर में सुरक्षा कड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक है. लाहौर दो शीर्ष टीमों दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच इस महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले की मेजबानी कर रहा है. इस हाई-प्रोफाइल मैच के लिए सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं. पाकिस्तान सरकार ने राजीव शुक्ला सहित सभी अतिथि गणमान्य व्यक्तियों के लिए पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है.




Source link