Champions Trophy 2025: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच को देखने के लिए लाहौर गए थे. उन्होंने गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार (5 मार्च) को मैच का लुत्फ उठाया. अगले दिन वह लाहौर में स्थित एक मंदिर में पहुंच गए. उन्होंने लाहौर में एक प्राचीन किले का दौरा किया, जहां भगवान राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है.
मोहसिन नकवी के साथ पहुंचे शुक्ला
राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. उन्होंने इसके बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ”लाहौर के प्राचीन किले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है. लाहौर नाम भी उन्हीं के नाम से है. वहां प्रार्थना का अवसर मिला. साथ में पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी जो इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं. मोहसिन ने मुख्यमंत्री रहते यह काम शुरू करवाया था.”
ये भी पढ़ें: Sunil Chhetri: फुटबॉल फैंस के लिए खुशखबरी! संन्यास से वापस लौटेंगे सुनील छेत्री, 9 महीने पहले हुए थे रिटायर
राजीव शुक्ला ने दी बड़ी जानकारी
कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर राजीव शुक्ला ने आगे बताया, ”लाहौर के म्युनिसिपल रिकॉर्ड में दर्ज है कि यह नगर भगवान राम के पुत्र लव के नाम से बसाया गया था और कसूर शहर उनके दूसरे पुत्र कुश के नाम से. पाकिस्तान सरकार भी यह बात मानती है.”
लाहौर के प्राचीन क़िले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है लाहौर नाम भी उन्ही के नाम से है । वहाँ प्रार्थना का अवसर मिला । साथ में पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी जो इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं । मोहसिन ने मुख्यमंत्री रहते यह काम शुरू करवाया था । pic.twitter.com/XUhyP0ZC67
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) March 6, 2025
लाहौर के म्युनिसिपल रिकॉर्ड में दर्ज है कि यह नगर भगवान राम के पुत्र लव के नाम से बसाया गया था और कसूर शहर उनके दूसरे पुत्र कुश के नाम से । पाकिस्तान सरकार भी यह बात मानती है । pic.twitter.com/OzalX9Vx7e
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) March 6, 2025
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के आलोचकों पर बरसे सूर्यकुमार, फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ा बयान
राजीव शुक्ला ने एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर बड़ी बात कही थी. उन्होंने पाकिस्तान पत्रकारों से कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली भारत सरकार की मंजूरी के अधीन है. उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के प्रशंसक एक-दूसरे की धरती पर द्विपक्षीय मैच खेलना चाहते हैं, न कि किसी न्यूट्रल वेन्यू पर. उन्होंने कहा, ”हम (बीसीसीआई) अपनी बात सरकार के सामने रखते हैं, लेकिन वे विचार-विमर्श के बाद फैसला करते हैं. जब सरकार कोई फैसला लेती है, तो वह कई पहलुओं पर विचार करने के बाद लेती है. यह उनका आंतरिक मामला है.”
Source link