Rajat Patidar Century: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को पहले बल्लेबाजी थी. केएल राहुल का ये फैसला बैंगलोर के एक अंजान बल्लेबाज ने गलत साबित कर दिखाया. इस खिलाड़ी ने एक नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 रन के भी पार पहुंचा दिया.
LSG के खिलाफ शानदार शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज भले ही फेल रहे. लेकिन 28 साल के रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इस मैच में चौकों छक्कों की बारिश कर दी. उनके बल्ले से डेथ ओवर में निकले लंबे-लंबे छक्कों ने लखनऊ टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इस मैच में 54 गेंदों पर नाबाद 112 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले.
IPL 2022 का सबसे तेज शतक
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की ये पारी कई मायनों में अहम रही. रजत पाटीदार के बल्ले से निकला ये शतक इस सीजन का सबसे तेज शतक रहा. प्लेऑफ में शतक लगाने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) पहले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बने हैं. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने प्लेऑफ में सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. इससे पहले ऋद्धिमान साहा ने भी प्लेऑफ में 49 गेंदों पर शतक जड़ा था.
लखनऊ को 208 रनों का लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को मुकाबला जीतने के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला है. बैंगलोर के लिए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के अलावा दिनेश कार्तिक ने नाबाद 37 रन की पारी खेली और विराट कोहली ने भी 25 रन बनाए.