rajat patidar said i am learning batting from virat kohli specially footwork and movement ind vs eng 2nd test | Rajat Patidar: कोहली की तरह बल्लेबाजी करना पसंद, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले बोले पाटीदार

admin

rajat patidar said i am learning batting from virat kohli specially footwork and movement ind vs eng 2nd test | Rajat Patidar: कोहली की तरह बल्लेबाजी करना पसंद, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले बोले पाटीदार



Rajat Patidar Statement: मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. मैच से पहले रजत पाटीदार ने कहा है कि वह विराट कोहली को देखकर अपनी बल्लेबाजी में सुधार का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में चोटिल होकर केएल राहुल और रविंद्र जडेजा बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस 30 वर्ष के बल्लेबाज को मौका मिल सकता है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के लिए काफी रन बनाए हैं. हालांकि, सरफराज खान भी लिस्ट में हैं, जिन्हे पहली बार भारत के टेस्ट स्क्वॉड जगह मिली है.
मेरे लिए खुशी का पल पाटीदार ने बीसीसीआई टीवी से बातचीत में कहा, ‘यह हमेशा कठिन होता है जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है. मैंने खुद से कहा कि मैं ठीक होने में लगने वाले समय को नहीं बदल सकता. मैंने इस बात को स्वीकार किया और वर्तमान में काफी फोकस के साथ काम किया. चोट से उबरने के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल होना मेरे लिए सबसे खुशी का पल है, क्योंकि भारत के लिए टेस्ट खेलना मेरा पहला सपना था. इंडिया ए के लिए खेलते समय मुझे कॉल आया और कॉल-अप पाकर बहुत अच्छा महसूस हुआ.’
कोहली से बल्लेबाजी सीख रहे पाटीदार
पाटीदार ने कहा, ‘मैं नेट्स पर उनकी (कोहली की) बल्लेबाजी देखता रहता हूं, खासकर उनका फुटवर्क और मूवमेंट. मैं उनसे सीखकर इन चीजों को अपनी बल्लेबाजी में लाने की कोशिश करता हूं.’ बता दें कि पाटीदार आईपीएल में कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं. कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. पाटीदार ने प्रदर्शन में लगातार निखार लाने की अपनी कोशिश के बारे में कहा, ‘यह आसान नहीं है, लेकिन मैं इस कोशिश में लगा हूं.’ 
द्रविड़-रोहित के साथ रहने से हुआ फायदा 
इंदौर के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने से उन्हें काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘मैंने घरेलू क्रिकेट में काफी भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेला है. पिछली दो सीरीज से मैं राहुल सर से बात कर रहा हूं. रोहित भाई से काफी बात नहीं हुई है, लेकिन इस दौरे पर बल्लेबाजी के बारे में बात हुई. उनके अनुभवों से मेरा आत्मविश्वास काफी बढा है.’ 
आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद
पाटीदार ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं आक्रामक बल्लेबाज हूं और घरेलू क्रिकेट से ही इसी तरह खेलता रहा हूं. यह मेरी आदत है और मैं इसी तरह से तैयारी करता हूं. मैं गेंदबाजों और फील्ड प्लेसमेंट को परखता हूं जिससे काफी मदद मिलती है.’ 30 वर्षीय पाटीदार का घरेलू क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link