Rajat Patidar Statement: 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेपॉक में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. चेन्नई सुपर किंग्स को रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने आईपीएल 2025 के 8वें मैच में 50 रन से शिकस्त देकर सीजन का लगातार दूसरा मैच जीता. 2008 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब आरसीबी ने चेन्नई को उसके घर में मात दी. CSK पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद आरसीबी के कप्तान पाटीदार खुशी से झूमते नजर आए. उन्होंने मैच के बाद दिए अपने बयान से दिल जीत लिया.
आरसीबी ने दिखाया सुपर शो
आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 196/7 रन मजबूत स्कोर बनाया. जवाब में पूरे 20 ओवर खेलकर भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 146/8 तक ही पहुंच सकी और मुकाबला हार गई. आरसीबी ने रनों को डिफेंड करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाए रखा, जिसकी शुरुआत पावरप्ले के अंदर टॉप ऑर्डर के ध्वस्त होने के साथ हुई. आरसीबी के गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर चेन्नई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
जीत के बाद क्या बोले पाटीदार?
रजत पाटीदार इस जीत से बेहद खुश दिखे. उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर यह एक अच्छा स्कोर था. गेंद थोड़ी रुक रही थी और बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं था. फैंस की वजह से चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में खेलना हमेशा खास होता है. केवल CSK ही नहीं, बल्कि हर टीम के लिए अपने घरेलू मैदान में खेलना अच्छा होता है. हम 200 के आसपास का लक्ष्य बना रहे थे क्योंकि हम जानते थे कि इसे हासिल करना आसान नहीं है. मेरा लक्ष्य स्पष्ट था कि जब तक मैं मैदान पर हूं, मैं हर गेंद पर कोशिश करता रहूंगा.’
गेंदबाजों की तारीफ की
पाटीदार ने आगे कहा, ‘हमने बल्लेबाजी लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं किया है. यह पिछले मैच से ही ऐसा ही था. यह ट्रैक स्पिनरों के लिए काफी मददगार था. हम शुरुआत में स्पिनरों का इस्तेमाल करना चाहते थे और लिविंगस्टोन ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह बेहतरीन थी.’ जोश हेजलवुड के पहले ओवर की गेंदबाजी को लेकर कप्तान ने कहा, ‘यह खेल बदलने वाला पल था, क्योंकि मुझे लगता है कि हमें पावरप्ले में 2-3 विकेट मिले. यह देखना आश्चर्यजनक था कि उन्होंने लगातार हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी कैसे की.’
जीत के रथ पर सवार RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 शानदार रहा है. टीम जीत के रथ पर सवार है. पहले इस टीम ने अपने अभियान की शुरुआत में कोलकाता नाइटराइडर्स को उसके घर में जाकर हराया और अब चेन्नई को पस्त कर दिया. लगातार दो जीत के साथ आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंक लेकर टॉप पर है. टीम का अगला मैच गुजरात टाइटंस से 14 मार्च को अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में होगा.