नई दिल्ली: क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल में रोज रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग में क्रिकेटर्स शानदार प्रदर्शन करके अपना करियर बना रहे हैं. IPL 2022 में अभी तक 10 मैच हो चुके हैं. इसमें सीएसके (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने शुरुआती दोनों ही मैच हार चुकी है. वहीं, एक टीम ऐसी है, जो खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है.
आईपीएल ट्रॉफी जीत सकती है ये टीम
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने शुरुआती दोनों ही मैच जीते हैं. राजस्थान ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया. वहीं, दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को 23 रन से शिकस्त दी. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन बहुत ही शानदार कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजी में अच्छे तरीके से बदलाव किए हैं. इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में खिताब जीता था. इस बार राजस्थान के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, उन्हें खिताब की दहलीज पर ले जा सकते हैं.
गेंदबाजी है मजबूत पक्ष
राजस्थान रॉयल्स का सबसे मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी है. राजस्थान के खेमे में कई खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं. टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बॉलर ट्रेंट बोल्ट उनके पास हैं, जो पारी की शुरुआत में ही विकेट चटका देते हैं. उनका साथ देने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी मौजूद है. पिछले कुछ सालों में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है. प्रसिद्ध-नवदीप डेथ ओवर्स में बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं. स्पिन विभाग में उनके पास युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन हैं, जो भारतीय पिचों पर कहर बरपाने के लिए तैयार रहते हैं. चहल-अश्विन के पास वह काबिलियत है को वो किसी भी पिच पर विकेट झटक सकते हैं.
टीम के पास है धाकड़ ओपनर
राजस्थान रॉयल्स के पास जोस बटलर के रूप में धाकड़ ओपनर मौजूद है, जो किसी भी पल मैच का पासा पलट सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में उनके पास संजू सैमसन, देवदत्त पड्डीकल और शिमरोन हेटमायर हैं. हेटमायर गेम को बहुत ही शानदार तरीके से फिनिश करते हैं. उनकी बल्लेबाजी में गहराई है. इन प्लेयर्स के दम पर ही राजस्थान खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है.