RR vs LSG IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में जीत के साथ शुरुआत की है. उसने 24 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियन में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 रन से हरा दिया. राजस्थान की टीम जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सीधे टॉप पर पहुंच गई है. उसने चेन्नई सुपरकिंग्स को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है. दोनों टीमों के 2-2 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में राजस्थान की टीम आगे हो गई है. पंजाब किंग्स तीसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे स्थान पर है.
राजस्थान ने जीता था टॉसराजस्थान के कप्तान संजु सैमसन ने मैच में टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए. जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन ही बना सकी. राजस्थान की जीत के हीरो संजू सैमसन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा रहे. सैमसन और पराग ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया. बोल्ट ने शुरुआती ओवरों में सफलता दिलाई और संदीप ने डेथ ओवर्स में लखनऊ को रन नहीं बनाने दिए.
ये भी पढ़ें: RR vs LSG: ‘अब हमको चाहिए फुल इज्जत…’, रियान पराग ने बरसाए रन तो फैंस ने शेयर किए मजेदार मीम्स
सैमसन ने खेली कप्तानी पारी
आईपीएल में टीम के पहले मैच में संजू सैमसन का रिकॉर्ड शानदार रहा है. वह 2020 से हर सीजन में टीम के शुरुआती मैच में कम से कम 50 रन जरूर बनाते हैं. सैमसन ने उस क्रम को यहां भी जारी रखा. वह 52 गेंद पर 82 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए. रियान पराग के साथ मिलकर सैमसन ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
Match 1. Points 2. Halla Bol! pic.twitter.com/KVBvo7oumP
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 24, 2024
पराग ने जीता फैंस का दिल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग ने यहां भी प्रभावित किया. उन्होंने 29 गेंद पर 43 रन बनाए. पराग ने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए. उन्होंने 1 चौका भी लगाया. उन्होंने कप्तान सैमसन के साथ मिलकर 59 गेंद पर 93 रन की पार्टनरशिप की. यशस्वी जायसवाल ने 12 गेंद पर 24 रन बनाए. ध्रुव जुरेल 12 गेंद पर 20 रन बनाकर नॉटआउट रहे. जोस बटलर ने 11 और शिमरॉन हेटमायर ने 5 रन बनाए. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 2 विकेट लिए. मोहिसन खान और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: Mohammad Amir: भारत को गहरा जख्म देने वाले PAK क्रिकेटर ने तोड़ा संन्यास, T20 वर्ल्ड कप में खेलने को तैयार
लखनऊ की शर्मनाक शुरुआत
टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही. 11 रन पर उसके 3 विकेट गिर गए. ट्रेंट बोल्ट ने क्विंटन डिकॉक (4 रन) को नंद्रे बर्गर के हाथों कैच कराया. उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को खाता भी नहीं खोलने दिया और उनके स्टंप को उड़ा दिया. नंद्रे बर्गर ने आयुष बदोनी को आउट कर लखनऊ को तीसरा झटका दिया. बदोनी 5 गेंद पर 1 रन ही बना सके.
That. 19th. Over. pic.twitter.com/UlxnczxEz0
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 24, 2024
हुड्डा और राहुल ने टीम को संभाला
11 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पारी को संभाला. हुड्डा और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 26 गेंद पर 49 रन की पार्टनरशिप की. हुड्डा 13 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर लखनऊ की पारी को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन युजवेंद्र चहल से पार नहीं पा सके. चहल ने उन्हें ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया. मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने. उनका कैच भी जुरेल ने लिया.
ये भी पढ़ें: BAN vs SL: IPL के बीच टेस्ट में बना महारिकॉर्ड, श्रीलंकाई प्लेयर ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा
LSG के काम नहीं आई राहुल और पूरन की पारी
केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह मैच फिनिश नहीं कर पाए. राहुल 44 गेंद पर 58 रन बनाकर 17वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. उन्हें संदीप शर्मा ने जुरेल के हाथों कैच कराया. राहुल के बाद निकोलस पूरन से बड़ी उम्मीदें थीं. उन्होंने अंत तक प्रयास भी किया, लेकिन संदीप शर्मा और आवेश खान के आगे बड़े शॉट नहीं लगा पाए. पूरन 41 गेंद पर 64 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. क्रुणाल पांड्या 5 बॉल पर 3 रन बनाकर नॉटआउट रहे. ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए. संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और नंद्रे बर्गर को 1-1 सफलता मिली.
Source link