राजा भैया के पिता महल में नजरबंद, जानें क्यों पिछले 7 सालों से इस दिन पुलिस के पहरे में रहते हैं भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह

admin

राजा भैया के पिता महल में नजरबंद, जानें क्यों पिछले 7 सालों से इस दिन पुलिस के पहरे में रहते हैं भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह



हाइलाइट्समोहर्रम जुलूस के लिए राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 व्यक्तियों को नजरबंद किया गया पिछले 7 सालों से जिला प्रशासन उदय प्रताप सिंह और उनके साथियों कप कर रहा नजरबंद प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता और भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह समेत 13 व्यक्तियों को जिला प्रशासन ने नजर बंद कर दिया है. राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह भदरी महल में नजर बंद रहेंगे. शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार रात 9 बजे तक उदय प्रताप सिंह महल में पुलिस की नागरानी में रहेंगे. मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने यह कार्रवाई की है.

गौरतलब है कि पिछले 7 वर्षों से जिला प्रशासन राजा भैया को मोहरम से 24 घंटे पहले नजर बंद करती आ रही है. इस बार भी भदरी महल पुलिस की छावनी में तब्दील किया गया है. मोहर्रम जुलूस के दिन हनुमान मंदिर पर भंडारे के आयोजन की आशंका के मद्देनजर 7 वर्षों से प्रशासन उन्हें नजरबंद ही करता आ रहा है. दरअसल, मोहर्रम का जुलूस हनुमान मंदिर के रास्ते होकर गुजरता है.

बता दें कि कुंडा का शेखपुर आशिक गांव मोहर्रम को लेकर बीते कुछ वर्षों से सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार भी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. इसके लिए जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया है, वहीं जिलाधिकारी द्वारा राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को नजर बंद कर दिया गया है, जिसमें जितेंद्र सिंह, आनंदपाल, रमाशंकर मिश्र, भवानी विश्वकर्मा, रवि सिंह ,हनुमान प्रसाद पांडेय, केसरी नंदन पांडेय जमुना मौर्या, निर्भय सिंह, गया प्रसाद प्रजापति, मोहनलाल, जुगनू विश्वकर्मा के घरों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है. ये लोग शुक्रवार की शाम 5:30 बजे से शनिवार की रात 9:30 बजे तक पुलिस की निगरानी में रहेंगे. गौरतलब है कि पिछले साल राजा उदय प्रताप एक बंदर की बरसी पर भंडारा के आयोजन करने के लिए अड़ गए थे. तहसील परिसर में धरने में बैठ गए थे. इस बार भी भंडारे की आशंका पर राजा उदय प्रताप और उनके साथियों के खिलाफ प्रशासन ने नजर बंद की कार्यवाई की है.

.Tags: Pratapgarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 10:38 IST



Source link