Raisin face pack benefits of applying raisin on face gora hone ka tarika brmp | Raisin face pack: चेहरे पर इस तरह लगाएं 5 किशमिश, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, चमक जाएगा Face

admin

Share



Raisin face pack: अब तक आपने किशमिश से शरीर को मिलने वाले फायदों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी है. जी हां, किशमिश के इस्तेमाल से आप एक चमकता हुआ चेहरा पा सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि किशमिश आपकी स्किन को ग्लोइंग बनानी है. डैमेज स्किन को रिपेयर करती है. स्किन टिशूज को बेहतर बनाने में भी ये खास रोल निभाती है. 
किशमिश का फेस पैक मुंहासों और झुर्रियों की दिक्कत को कम करने में मदद करता है. इससे टैनिंग, सनबर्न और दाग-धब्बों से भी निजात मिलती है. किशमिश का इस्तेमाल आप टोनर, जेल और फेस पैक बनाने के लिए कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि इन चीजों को किस तरह से तैयार और इस्तेमाल किया जा सकता है.
चेहरे पर किशमिश फेस पैक लगाने के फायदे (benefits of applying raisin face pack on face)
1. किशमिश जेल ऐसे करें तैयार
सबसे पहले चार-पांच चम्मच किशमिश को धो लें.
अब इन्हें एक कटोरी पानी में रात भर के लिए भिगो दें. 
सुबह किशमिश को छान कर पानी अलग कर लें,
फिर किशमिश को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें. 
अब पेस्ट में तीन-चार चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें. 
एक विटामिन-ई कैप्सूल भी मिला लें. 
स्मूद जेल तैयार करने के लिए थोड़ा सा किशमिश का पानी एड करें.
इन सबको अच्छी तरह से आपस में मिला लें. 
इस जेल को एयर टाइट कंटेनर में भर कर रख दें.
जेल के रूप में जब चाहें तब फेस पर इस्तेमाल करें. 
फायदा- अगर आप नियमित तौर पर इस जेल का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन में इंफेक्शन का खतरा कम होता है. साथ ही स्किन में ग्लो भी आता है.
2. किशमिश फेस टोनर
आप दो बड़े चम्मच किशमिश को धो लें. 
फिर इसको एक कटोरी पानी में रात भर के लिए भिगो दें.
सुबह पानी को एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
इसके बाद इसमें दो चम्मच गुलाब जल मिक्स कर लें. 
फिर इस मिक्सचर को किसी स्प्रे बॉटल में भरें
अब इसे फेस टोनर के तौर पर इस्तेमाल करें. 
फायदा- किशमिश फेस टोनर स्किन को डीप क्लीन करता है. साथ ही स्किन टिशूज को रिपेयर भी करता है. आप नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 
ये भी पढ़ें; मांस, दूध और अंडा से भी ज्यादा ताकतवर है ये चीज, रोज सुबह खाने से मिलेंगे गजब के फायदे, दूर रहेंगी बीमारियां
WATCH LIVE TV



Source link