गाजियाबाद. देश की पहली रैपिडएक्स (Rapidx Train) ट्रेन चलने के लिए तैयार हो गई है. पीएम मोदी (PM Modi) 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन करने गाजियाबाद आ रहे हैं. बता दें कि यह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) ही नहीं देश का पहला रिजनल रैपिडएक्स ट्रेन है, जिसकी शुरुआत होने जा रही है. इस कॉरिडोर पर पहले चरण के लिए अब रैपिडएक्स चलाने की सभी तैयारयां पूर कर ली गई हैं. रैपिडएक्स ट्रेन की सवारी करने वाले बुजुर्गों, बच्चों, दिव्यांग और महिलाओं के लिए खासतौर पर विशेष व्यवस्था की गई हैं. दिल्ली-एनसीआर में यह व्यवस्थाएं दिल्ली मेट्रो से बिल्कुल अलग है. दिल्ली मेट्रो में जो सुविधाएं पैसे देकर यात्रियों को मिलती हैं, रैपिडएक्स ट्रेन में वही सुविधाएं फ्री में मिलने जा रही हैं. साथ ही यात्रियों को प्लैटफॉर्म पर आने-जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं.
साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे रेल खंड पर पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं. सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा दिल्ली मेट्रो की तरह की गई है. दिल्ली मेट्रो में जहां शौचालय के पैसे देने पड़ते हैं, वहीं रैपिडएक्स ट्रेन में हर स्टेशन पर फ्री में शौचालय और पेयजल की सुविधा भी मिलेगी. दिल्ली मेट्रो में आपको शौचालय के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं. इसके साथ ही रैपिडएक्स ट्रेन में बच्चों के लिए डायपर बदलने की भी व्यवस्था अलग से की गई है.
Delhi-Meerut Rapid Rail: ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद और भी कई व्यवस्थाएं और सुविधाएं मिल सकती हैं.
रैपिडएक्स ट्रेन में ये सुविधाएं आपको मिलेंगी फ्री मेंदिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के पहले खंड पर अगले सप्ताह से ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद और भी कई व्यवस्थाएं और सुविधाएं मिल सकती हैं. खासकर रैपिडएक्स ट्रेन के स्टेशनों पर बुजुर्गों, छात्रों, बच्चों, दिव्यांगजनों और महिलाओं को प्लैटफॉर्म तक जाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन पर यह सुविधा मिलने जा रही है. हर स्टेशन पर आधुनिक लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा विशेषतौर पर की गई है.
सीएम योगी का ड्रीम प्रेजेक्ट बन कर तैयारबता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत करा दिया गया है. पिछले दिनों खुद सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद आकर पीएम मोदी के कार्यक्रम का जायजा लिया है. पहले चरण में इसी साल जून में रैपिडएक्स ट्रेन चलाने की तैयारी थी, लेकिन काम पूरा नहीं होने की वजह से इसे टाल दिया गया था.
पीएम मोदी 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन करने गाजियाबाद आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: RapidX ट्रेन को दुहाई से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचाने की तैयारी, वेस्ट यूपी के 3 जिलों के लिए स्पेशल प्लान बना रहा NCR प्लानिंग बोर्ड
रैपिडएक्स ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, लेकिन फिलहाल इसकी गतिसीमा 100 किलोमीटर रखी गई है. हर स्टेशन पर ट्रेन 5 से 10 मिनट में उपलब्ध रहेगी. रात में सिर्फ 6 घंटे के लिए ही इसका परिचालन बंद किया जाएगा. परिचालन शुरू होने से शहरी, आसपास के गांव और शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को ज्यादा लाभ मिलेगा.
.Tags: Delhi Metro, Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad News, Passenger SuvidhaFIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 17:33 IST
Source link