रैपिड रेल स्‍टेशन से 300 मीटर की दूरी से ले सकेंगे नमो भारत ट्रेन का टिकट

admin

RapidX के संचालन से रोडवेज की कमाई हुई कम, इस रूट के यात्रियों को पसंद आ रही है नई नवेली ट्रेन



गाजियाबाद. नमो भारत ट्रेन का टिकट लेने के लिए यात्रियों को स्‍टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्री आरआरटीएस स्टेशन परिसर के 300 मीटर के दायरे में कहीं से भी, केवल एक टैप से टिकट ले सकते हैं. आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर यात्रा के लिए क्यूआर कोड जनरेट किया जा सकेगा. विश्‍व में पहली बार आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर अनोखी वन टिकट बुकिंग मिलेगी.

नमो भारत ट्रेनों में यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए एनसीआरटीसी द्वारा ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ मोबाइल ऐप के माध्यम से “वन-टैप टिकटिंग” की सुविधा मिल रही है. इस फीचर की मदद से यात्री को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए न ही तो ऐप में गंतव्य स्थान लिखने और न ही यात्रा के लिए एडवांस टिकट बुक करने की ज़रूरत है. सिर्फ ऐप में वन टैप बुकिंग पर क्लिक करते ही यात्रा के लिए क्यूआर टिकट जेनेरेट हो जाएगा.

इस नए जमाने की सुविधा का लाभ उठाने के लिए, यात्रियों को ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा और इसका लाभ उठाने के लिए कुछ सरल शर्तें सुनिश्चित करनी होंगी. यात्रियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने ई-वॉलेट को मोबाइल एप्लिकेशन से लिंक करना होगा और ई-वॉलेट में न्यूनतम राशि रखनी अनिवार्य होगी जो केवल 100 रुपए होगी.

इसके साथ ही, यात्रियों को इस ऐप का उपयोग करते समय अपने मोबाइल फोन की लोकेशन सेवाओं को एक्टिव करना होगा, ताकि ऐप टिकट बुक करते समय ऐप यात्रा के लिए प्रयुक्त आरआरटीएस स्टेशन की लोकेशन को आसानी से पहचान सके. यह सेटअप एक बार की प्रक्रिया है जो भविष्य की सभी नमो भारत यात्राओं के लिए वन-टैप टिकट बुकिंग को सक्षम करेगा.

साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का 17 किमी लंबा प्राथमिकता खंड अब लोगों के लिए संचालित हो चुका है. इस सेक्शन में पांच स्टेशन हैं, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो. दिल्ली से मेरठ तक 82 किमी लंबे सम्पूर्ण कॉरिडोर को जून 2025 तक संचालित करने का लक्ष्य है.
.Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 15:41 IST



Source link