रैपिड रेल के ऊपर से जाएगा रोपवे, जानें कितना ऊंचा होगा रोपवे ? 

admin

17 मिनट में रोपवे से वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से तय होगी बाबा विश्वनाथ की दूरी, योगी सरकार की ये है तैयारी



गाजियाबाद. मोहनगर से वैशाली मेट्रो स्‍टेशन के बीच बनने वाला रोपवे रैपिड रेल के ऊपर से गुजरेगा. यह प्‍वाइंट मोहनगर आरओबी होगा. क्‍योंकि यहां से रैपिड रेल गुजर रही है. आरओबी के ऊपर रैपिड रेल गुजर रही है. इसकी ऊंचाई जमीन से करीब 30 मीटर होगी. इसके ऊपर रोपवे गुजरेगा, जिसकी ऊंचाई करीब 40 मीटर होने की संभावना है. लोगों के लिए यहां पर रोपवे का सफर एडवेंचर होगा.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार गाजियाबाद में चार रूटों पर रोपवे चलाने का प्रस्‍ताव है, लेकिन सबसे पहले मोहन नगर से वैशाली मेट्रो के बीच रोपवे चलाया जाएगा. नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने इस रूट पर सर्वे पूरा कर लिया है. रोपवे प्रोजेक्ट के संबंध में जल्द एनएचएलएमएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर एमओयू साइन किया जाएगा. फिर एनएचएलएमएल द्वारा टेंडर आवंटित कर काम शुरू कराया जाएगा. रोपवे जमीन से 20 से 25 मीटर ऊंचाई पर चलेगा. केवल मोहनगर आरओबी पर इसकी ऊंचाई बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद नगर निगम ने बदला नियम, संपत्ति में नाम दर्ज कराना हुआ महंगा
5.2 किमी. लंबे रोपवे रूट का डीपीआर हुआ तैयार
मोहन नगर से वैशाली मेट्रो तक 5.2 किमी. लंबी दूरी तय करने के लिए रोपवे बनाया जा रहा है. इसकी अनुमानित लागत 450 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्‍ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर पूरा करने की योजना बनाई गई है. इसका डीपीआर तैयार हो गया है.
अगर गाजियाबाद-दिल्‍ली एलिवेटेड रोड पर लगा टोल, तो चिंता की बात नहीं, दूसरा विकल्‍प भी हो रहा है तैयार
ये हैं प्रस्‍तावित स्‍टेशन
मोहन नगर से वैशाली तक रोपवे प्रोजेक्ट में चार स्टेशन प्रस्तावित हैं. इसमें वैशाली, वसुंधरा, साहिबाबाद और मोहननगर हैं. रोपवे से 15 मिनट का सफर होगा. वैशाली से मोहननगर तक आने-जाने के लिए दो ट्रैक बनाए जाएंगे. एक ट्राली में 10 लोग बैठ सकेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : May 24, 2022, 21:06 IST



Source link