रैपिड रेल का यह स्‍टेशन मेट्रो स्‍टेशन से लिंक होगा, सड़क पर आने की नहीं होगी जरूरत

admin

 रैपिड रेल का यह स्‍टेशन मेट्रो स्‍टेशन से लिंक होगा, सड़क पर आने की नहीं होगी जरूरत



गाजियाबाद. देश की पहली रीजनल रेल नमो रैपिडएक्‍स से मेट्रो स्‍टेशन जा सकेंगे. इसे लिंक करने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत रोपवे तैयार किया जा रहा है. रोपवे के डिजाइन के लिए आरआटीएस और डीएमआरसी ने मिलकर प्लान तैयार कर लिया है.

अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. संभावना है कि आरआरटीएस के दूसरे चरण के पूरा होने के साथ ही इसे मेट्रो से जोड़ा जाएगा. आरआरटीएस का पहला चरण करीब 17 किलोमीटर लंबा है. पांच स्टेशनों वाला यह प्रोजेक्ट पहले फेज में पूरा हो चुका है. दूसरे चरण में निजामुद्दीन से मेरठ के परतापुर तक रैपिडएक्‍स चलेगी.

आरआरटीएस और डीएमआरसी दोनों का प्लान है कि मेरठ रोड तिराहे पर स्थित हाईस्पीड ट्रेन के स्टेशन को नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से रोपवे के जरिए जोड़ा जाएगा. इस पूरे रूट का यह गाजियाबाद में पहला सेमी हाईस्पीड स्टेशन होगा, जिस मेट्रो से जोड़ा जाएगा. इसके शुरू होने से यात्रियों को लाभ होगा.

.Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 18:58 IST



Source link