Rain Update: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश मुसीबत ही बन गई है. पिछले कई दिनों से रोजाना सुबह भारी बारिश से एक तो सड़को पर पानी का भराव ऐसा हो जा रहा है जैसे रोड पर ही नहर बहने लगी हों. सुबह की बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव के कारण लगे ट्रैफिक जाम से लोगों को दफ्तर जाने में बुरा हाल हो रहा है क्योंकि गाड़ियां भाग नहीं रेंग रही हों. उधर, उमस ने भी लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है. नोएडा में तो उमस से और भी बुरा हाल है. मानों लोगों के कूलर-पंखे ने जवाब दे दिया हो, जिसके पास एसी (एयर कंडिशनर) है, उनके पास थोड़ी सहूलियत है. आईएमडी ने भी दिल्ली में 27, 28, 29 और 30 जुलाई के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों तक दिल्ली में सुबह के समय जोरदार बारिश होगी, दिन में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, बिलकुल हल्की हवा चलने की आसार है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उमस से राहत मिलने वाली है. उमस अभी दिल्ली ही नहीं, एनसीआर और उत्तर भारत में सताएगा. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तामपान 30 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रहने के आसार हैं. वहीं, दिल्ली में देर रात और तड़के सुबह मौसम काफी आरामदायक रह सकता है. सफदरजंग स्टेशन में जुलाई में अब तक कुल 164 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
उत्तर भारत में बारिश की कमीमौसम विभाग की मानें तो पूरा उत्तर भारत इस साल कमजोर मानसून से जूझ रहा है. 1 जून से 25 जुलाई के बीच इन क्षेत्रों में 16% वर्षा की कमी देखी गई. हरियाणा और पंजाब जैसे राज्य विशेष रूप से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, बिहार और उत्तर प्रदेश भी अछूते नहीं रहे हैं. जहां हरियाणा में 40% तो पंजाब में 44% बारिश की कमी रही है. वहीं, आईएमडी ने मानसून आने से पहले अनुमान लगाया था कि इस साल देश भर में मानसून की बारिश औसत से ज्यादा होने वाली है, लेकिन जुलाई अपने अंतिम पड़ाव पर और इन राज्यों को भरपूर बारिश की इंतजार है.
भारी बारिश का अलर्टआईएमडी ने बारिश का साउथ गुजरात, मुंबई और पूर्वी महाराष्ट्र लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. पिछले कई दिनों से मुंबई और गुजरात के कई जिलों जैसे की वडोदरा, सूरत और द्वारका में भारी बारिश से बाढ़ जैसे माहौल बन गए हैं. शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से मुंबई और पुणे में सड़कों और रिहायसी इलाकों में बाढ़ के पानी भर आए थे. सड़कों पर पानी भर जाने से गाड़ियों की रफ्तार थम गई थी, रेल भी रुक गए थे. वहीं भारी बारिश की से विजिबिलिटी कम होने से मुंबई से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया था.
यहां बारिश का इंतजारशनिवार को पूरा नॉर्थ ईस्ट, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और तामिलनाडु में हल्के बारिश के आसार हैं. वहीं, आईएमडी ने बताया कि बिहार को भारी बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा.
Tags: Delhi, Delhi Rain, Delhi Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 06:04 IST