अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: राजधानी में आज लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला होने जा रहा है. इसको लेकर इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई है. फैंस के बीच भी काफी उत्साह है. यही वजह है कि 80% सीट बुक हो चुकी हैं, लेकिन इसी बीच लखनऊ मौसम केंद्र का एक ऐसा अपडेट सामने आ रहा है जो फैंस को निराश कर सकता है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक आईपीएल के इस मुकाबले पर बारिश और तूफान का साया मंडरा आ रहा है.
लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज भारी बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. हवाओं की स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है. कहीं कहीं पर ओले गिरने की भी संभावना जारी की गई है. लखनऊ मौसम केंद्र ने लोगों को इस दौरान घरों में ही रहने का सलाह दी है. ऐसे में इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा लखनऊ शहर का पहला मुकाबला प्रभावित हो सकता है. स्टेडियम की पिच भी गीली हो सकती है. अगर मौसम ज्यादा बिगड़ा तो हो सकता है मैच ताल दिया जाए.
इन जिलों में बारिश का अलर्टलखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक जिन जिलों में बारिश का अलर्ट रहेगा उसमें लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में तेज बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है.
पटना सहित बिहार के 24 जिलों में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, जानें IMD अपडेट
पाकिस्तान से आ रही आफतलखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दोपहर बाद मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान है. तेज हवाएं चलते ही लोग अगर अपने घरों के अंदर चले जाएं तो ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने यह भी बताया कि मौसम बिगड़ने की बड़ी वजह यह है कि मध्य प्रदेश और पाकिस्तान से एक वेस्टर्न डिस्टर्बन्स आ रहा है, उसी वजह से मौसम बिगड़ेगा. बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
.Tags: Cricket news, IPL 2024, Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 07:13 IST
Source link