Railway News: उत्तर रेलवे ने 13 ट्रेनों को किया आंशिक निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें कारण

admin

सब खत्म...अब कुछ नहीं बचा! इजरायल के हमलों के बाद खंडहर बन गए गाजा के शहर, सैटेलाइट तस्वीरों में देखें हाल



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. रेलवे के औड़िहार-भटनी रेल खंड के दोहरीकरण, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग और भटनी-पिवकोल के बीच बाईपास लाइन के निर्माण कार्य के कारण 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और आठ नवंबर को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होने की वजह से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को निरस्त किया गया है. देखें लिस्ट.

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी

-बनारस और भटनी से 27 अक्टूबर से आठ नवंबर 2023 तक चलने वाली 01748/01747 बनारस-भटनी-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– प्रयागराज रामबाग और मुजफ्फरपुर से 30, अक्टूबर और एक, छह और आठ नवंबर 2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-बनारस और गोरखपुर से दो से आठ नवंबर 2023 तक चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26, 27, 30 अक्टूबर और दो, तीन, छह नवंबर 2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ जं. स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी और यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी.

-गोरखपुर से 27, 28, 31 अक्टूबर और तीन, चार, सात नवंबर को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी.

-दादर से 28, 29, 31, अक्टूबर और दो, चार, पांच नवंबर को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी मऊ जं. स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी और यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी.

-गोरखपुर से 30, 31 अक्टूबर और दो, चार, छह और सात नवंबर को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी मऊ जं. स्टेशन से चलाई जायेगी और यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी.

-अहमदाबाद से 01, 02, 03, 04, 05, 07 नवंबर को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी.

-गोरखपुर से 02, 03, 04, 05, 06 और 08 नवंबर को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी.

-लखनऊ जंक्शन से चार से सात नवंबर तक चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर जं. पर यात्रा समाप्त करेगी और यह गाड़ी गोरखपुर-वाराणसी सिटी के बीच निरस्त रहेगी.

-वाराणसी सिटी से दो से आठ नवंबर तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.एक्सप्रेस गोरखपुर जं. से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी वाराणसी सिटी-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी.

-बांद्रा टर्मिनस से छह को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी और यह गाड़ी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी.

-गोरखपुर से 07 नवंबर , 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी गोरखपुर-मऊ स्टेशन के बीच निरस्त रहेगी.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 21:58 IST



Source link