अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मंडल से शुरू होने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों को मुरादाबाद मंडल के रुड़की स्टेशन पर ठहराव दे दिया गया है. यह ठहराव 26 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक साबिर पाक सालाना उर्स मेला के श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए दिया गया है. कई गाड़ियों को अस्थाई रूप से मुरादाबाद मंडल के रुड़की स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि बेगमपुरा गाड़ी संख्या 12237 रुड़की स्टेशन पर 26 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक रोज 1:22 पर पहुंचेगी और 1:24 पर चल देगी.बेगमपुरा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12238 भी प्रतिदिन इन्हीं तारीखों के बीच में 22:55 पर पहुंचेगी और 22:57 पर चल देगी.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गाड़ी संख्या 12357 दुर्ग्याणा एक्सप्रेस एक्सप्रेस बुधवार और रविवार को मुरादाबाद मंडल के इस स्टेशन पर ठहरेगी. इस गाड़ी का समय 10:15 है पहुंचने का जबकि चलने का 10:17 है. इसके अलावा यही गाड़ी दूसरी संख्या जैसे 12358 सोमवार और गुरुवार को 10:15 पर पहुंचेगी और 10:17 पर मुरादाबाद मंडल के रुड़की स्टेशन से चल देगी. इसके अलावा इसी स्टेशन पर ठहराव सोमवार और गुरुवार का रहेगा अकाल तख्त एक्सप्रेस का जिसकी गाड़ी संख्या है 12318, यह गाड़ी इसी स्टेशन पर 12:05 पर पहुंचेगी और 12:07 पर चल देगी.
इन गाड़ियों को भी दिया गया ठहराव
रेखा शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12325 गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को 10:15 पर इस स्टेशन पर पहुंचेगी और 10:17 पर चल देगी. वहीं गाड़ी संख्या 12326 गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार को 12:05 पर इस स्टेशन पर पहुंचेगी और 12:07 पर यहां से चल देगी. इस ठहराव से यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 21:43 IST
Source link