Rahul Tripathi not Get His Debut Cap of team india against zimbabwe ind vs zim 3rd odi | टीम इंडिया का कोई भी कप्तान इस खिलाड़ी को नहीं देता मौका, बाहर बैठे-बैठे हुआ परेशान

admin

Share



India vs Zimbabwe 3rd Odi: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया इस दौरे के शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में पहले से ही 2-0 की अजय बढ़त बना रखी है, ऐसे में इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिले, लेकिन इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिला जो पिछले कई समय से अपने डेब्यू मैच का इंतजार कर रहा है. 
इस खिलाड़ी को फिर नहीं मिला मौका
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. आवेश खान और दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. वहीं, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठाया गया, लेकिन 31 साल के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) इस मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. उम्मीद की जा रही थी कि राहुल त्रिपाठी को इस सीरीज में डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन वह इस पूरी सीरीज में भी बाहर बैठे रहे. 
किसी भी कप्तान ने नहीं दिखाया भरोसा
ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को बैंच पर बैठना पड़ा है. आईपीएल 2022 के बाद उन्हें तीन सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है, उन्हें इस सभी सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है. खास बात ये है कि इस तीनों ही सीरीज में टीम इंडिया की कमान अलग-अलग कप्तानों के हाथों में थी.  इस दौरे से पहले इंग्लैंड (England) और आयरलैंड (Ireland) के दौरे पर भी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) टीम इंडिया में शामिल थे, लेकिन उन्हें वहां भी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था.
रोहित-हार्दिक ने भी नहीं दी जगह
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2 टी20 मैचों के लिए स्क्वाड में रखा गया था और इंग्लैंड दौरे पर वो रोहित शर्मा की कप्तानी में सिर्फ 1 ही टी20 मैच के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए थे. लेकिन इन दोनों ही कप्तानों ने उन्हें एक भी मौका नहीं दिया. आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी ने 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें स्क्वाड में जगह दी जा रही है, लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने में नाकाम रहे हैं. 
तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दीपक चाहर, कुलदीप यादव 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link