rahul sharma bags first hat trick of interanational masters league Hashim Amla Jacques Kallis Jacques Rudolph | Rahul Sharma Hat Trick: W,W,W… 38 की उम्र में भारतीय बॉलर का करिश्मा, हैट्रिक लेकर मचाया तहलका

admin

rahul sharma bags first hat trick of interanational masters league Hashim Amla Jacques Kallis Jacques Rudolph | Rahul Sharma Hat Trick: W,W,W... 38 की उम्र में भारतीय बॉलर का करिश्मा, हैट्रिक लेकर मचाया तहलका



Rahul Sharma Hat Trick: एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच जारी है तो दूसरी और भारत में खेली जा रही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. यह लीग पूर्व दिग्गजों के बीच खेली जा रही है. सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा समेत दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इसी लीग में एक भारतीय स्पिनर ने करिश्मा करते हुए हैट्रिक पूरी की और इतिहास रच दिया. दरअसल, राहुल शर्मा ने यह करिश्मा किया है, जो इस लीग में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
38 की उम्र में इस भारतीय का कमाल
दरअसल, लीग का छठा मुकाबला इंडिया मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स के बीच हुआ, जिसमें 38 साल के स्पिनर राहुल शर्मा ने हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया. राहुल शर्मा ने पारी के पांचवें ओवर में हैट्रिक ली. ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने हाशिम अमला को बोल्ड मार दिया. अगली गेंद पर उन्होंने जैक्स कैलिस का शिकार करते हुए उन्हें LBW कर दिया. वहीं, उनका तीसरा शिकार जैक्स रुडोल्फ बने.
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 1, 2025
85 रन पर ढेर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीकी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 13.5 ओवर में सिर्फ 85 रन पर ही ढेर हो गई. मुकाबले के टॉस सचिन तेंदुलकर ने जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. हेनरी डेविड्स (38) और डेन विलास (21) के अलावा साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. राहुल शर्मा और युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी और पवन नेगी को दो-दो सफलताएं मिलीं.
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 1, 2025
टॉप पर है भारत
सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स की टीम ग्रुप में टॉप पर है. टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. श्रीलंका मास्टर्स की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. वेस्टइंडीज की टीम तीसरे स्थान पर है, जिसने दो मैचों में दो जीत दर्ज की हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें क्रमशः चौथे, 5वें और छठे पायदान पर हैं. इन तीनों टीमों का अभी खाता नहीं खुला है.
पॉइंट्स टेबल
इंडिया मास्टर्स – 4 अंक (2 मैच)श्रीलंका मास्टर्स – 4 अंक (3 मैच)वेस्टइंडीज मास्टर्स – 4 अंक (2 मैच)ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स – 0 अंक (2 मैच)साउथ अफ्रीका मास्टर्स – 0 अंक (1 मैच)इंग्लैंड मास्टर्स – 0 अंक (2 मैच)



Source link