Rahul gandhi mic off statement jagdeep dhankhar not allowed to lower dignity temple of democracy

admin

Rahul gandhi mic off statement jagdeep dhankhar not allowed to lower dignity temple of democracy



मेरठ. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद में विपक्ष के माइक बंद करने वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने इसे सबसे बड़ा झूठ करार दिया है. धनखड़ ने कहा कि आपातकाल के ‘काले अध्याय’ के दौरान ऐसा किया गया था, लेकिन अब यह संभव नहीं है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर की मर्यादा को कम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोग’ अपनी अदूरदर्शिता के कारण देश की उपलब्धियों को कमतर करने की कोशिश कर रहे हैं.

राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लोकतांत्रिक मूल्य महत्वपूर्ण हैं और हम लोकतंत्र के मंदिर की मर्यादा को कम नहीं होने दे सकते, क्योंकि हम लोकतंत्र की जननी हैं.’’ गांधी की माइक संबंधी टिप्पणी पर, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने उनका नाम लिए बिना कहा, ‘‘इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता है जब कोई यह कहकर एक आख्यान बनाने की कोशिश करता है कि सबसे बड़ी पंचायत, संसद में, माइक बंद कर दिए जाते हैं.’’

राहुल को बताया अदूरदर्शीउन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आयुर्वेद महाकुंभ में कहा, ‘‘अदूरदर्शिता के कारण, कुछ लोग अपनी आवाज पर नियंत्रण नहीं रखते और इस महान देश की बड़ी उपलब्धियों को कमतर करने के लिए कुछ भी कहते हैं.’’ कांग्रेस नेता गांधी ने सोमवार को लंदन में हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की थी.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

Holi 2023: जान लें डॉक्टर की ये टिप्स, फिर होली खेलते वक्त नहीं पड़ेगा रंग में भंग

Meerut News: कैदियों में बढ़ा शेफ बनने का जुनून, सर्टिफिकेट इन फूड एंड न्यूट्रिशन कोर्स में कर रहे आवेदन

होली पर जाना है घर तो न हों परेशान, मेरठ से हर 20 मिनट पर दिल्‍ली-लखनऊ समेत इन शहरों के लिए मिलेंगी बसें

Meerut News : अगर आपको भी पसंद हैं देसी आइटम, तो यहां से खरीदें देसी फ्रीज

Meerut: 10वीं पास युवाओं को समाज सेवा के साथ मिलेगा 5,000 रुपये मानदेय, ऐसे करें आवेदन

खुशखबरी! अब घर बैठे कराएं सरकारी हॉस्पिटल से इलाज, नोट करें टाइमिंग

Good News: भारत के चुनिंदा विश्वविद्यालय की लिस्ट में शामिल हुआ सीसीएसयू, नैक में मिला A++ ग्रेड

UP: प्रियंका गांधी के PA पर केस दर्ज, बिग बॉस फेम-मॉडल अर्चना गौतम के पिता ने लगाए गंभीर आरोप, जानें, पूरा मामला

Meerut news: CCSU में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, लास्ट डेट 5 अप्रैल

काम की खबर: अगर UPI से बिजली बिल जमा करने में हो रहे हैं परेशान तो अपनाएं यह तरीका

Holi 2023: होली में आंखों में चला जाए रंग तो ना बरतें लापरवाही, एक्‍सपर्ट से जानें देखभाल के टिप्‍स

उत्तर प्रदेश

भारत की संसद में माइक बंद नहीं किये जातेधनखड़ ने कहा कि यह उनका संवैधानिक कर्तव्य था कि ‘‘दुनिया को बताएं कि भारत की संसद में माइक बंद नहीं किये जाते हैं. एक समय था जब यह किया गया था और वह एक काला अध्याय था जिसे हम आपातकाल कहते हैं, लेकिन यह अब संभव नहीं है.’’ उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि यह देखना ‘दुखद’ है कि कुछ लोग कहते हैं कि ‘‘देश में क्या हो रहा है.’’ उन्होंने कहा कि कौन सा अन्य देश यह दावा कर सकता है कि उनकी न्यायपालिका बिजली की गति से काम करती है, लेकिन ‘‘हमारा उच्चतम न्यायालय इस तरह काम करता है.’’

हम दुनिया के सबसे कार्यात्मक लोकतंत्र: धनखड़धनखड़ ने कहा, ‘‘हम दुनिया के सबसे कार्यात्मक लोकतंत्र हैं, कोई अन्य देश ऐसा दावा नहीं कर सकता है कि उनके पास पंचायत (जमीनी स्तर) से लेकर राज्य और केंद्र तक लोकतंत्र है. राय हो सकती हैं लेकिन यह (भारत का लोकतंत्र) जीवंत और कार्यात्मक है.’’ गांधी ने ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दौरान यह भी आरोप लगाया था कि मीडिया, संस्थागत ढांचे, न्यायपालिका, संसद सभी पर हमले हो रहे हैं.

दुनिया हमारी उपलब्धियों को स्वीकार कर रहीधनखड़ ने बृहस्पतिवार को एक किताब के विमोचन के दौरान भी गांधी पर माइक वाली उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, धनखड़ ने कहा, ‘‘यह कितना अजीब है, यह कितना दुखद है कि दुनिया हमारी ऐतिहासिक उपलब्धियों और जीवंत लोकतंत्र को स्वीकार कर रही है तो हममें से कुछ, जिनमें सांसद भी शामिल हैं, समृद्ध लोकतांत्रिक मूल्यों का क्षरण करने में लगे हैं.’’

सभापति पर कांग्रेस का पलटवारगांधी की टिप्पणी की आलोचना के लिए कांग्रेस ने धनखड़ पर पलटवार करते हुए कहा था कि राज्यसभा के सभापति एक ‘अंपायर’ हैं और सत्तापक्ष के लिए ‘चीयरलीडर’ नहीं हो सकते. धनखड़ ने शनिवार के कार्यक्रम में लोकतांत्रिक मूल्यों पर जोर देते हुए कहा कि संसद और राज्य विधानसभाओं में विधायकों का व्यवहार ‘अनुकरणीय’ होना चाहिए क्योंकि ये ‘बहस, संवाद, चर्चा, विचार-विमर्श के स्थान हैं न कि व्यवधान और अशांति के.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jagdeep Dhankhar, Meerut news, Rahul gandhi, UP newsFIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 21:52 IST



Source link