अयोध्या. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता और उनके सरकारी आवास को खाली कराने के मुद्दे पर इन दिनों देश की राजनीति गर्माई हुई है. इसको लेकर कांग्रेस ने अपने नेता के पक्ष में अभियान चलाया है जिसमें यह कहा गया कि, ‘मेरा घर राहुल का घर’. पूरे देश के कांग्रेसी नेता अपने घर पर इस कैंपेन का पोस्टर लगाकर राहुल गांधी को निमंत्रण दे रहे हैं.इस पर अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या से भी राहुल गांधी को रहने का निमंत्रण मिला है. सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के संत और अखिल भारतीय संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने राहुल गांधी को खुला समर्थन दे डाला है. उन्होंने कहा कि सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई जिसके बाद उन्हें अपना बंगला खाली करना पड़ा है. जहां तक रहने की बात है तो राहुल गांधी पूरे भारतवर्ष में कहीं भी रह सकते हैं. उनके लिए हर जगह उपलब्ध है. हनुमानगढ़ी का क्षेत्र बहुत बड़ा है. यहां पर कई संत और महंत रहते हैं. इसलिए अगर वो (राहुल गांधी) यहां अयोध्या आते हैं और रहना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.बता दें कि, वर्ष 2019 में राहुल गांधी के एक चुनावी भाषण में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सूरत कोर्ट के द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता चली गई थी. इसके बाद, उनको दिल्ली में मिले सरकारी बंगले को खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया गया था. इसको लेकर पूरे देश में राजनीति शुरू हो गई थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 21:46 IST
Source link