Rahul Dravid Son Samit Dravid India vs Australia Under-19: भारत में पिता के बाद कई बेटों ने क्रिकेट खेला है, लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाए. हाल के समय में सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर और रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी इसके उदाहरण हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्हें अभी तक भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. सचिन की तरह भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे को भी क्रिकेट से लगाव है और वह एक ऑलराउंडर बनने की राह पर है.
समित द्रविड़ को टीम में मिली जगह
टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है. समित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 में जगह दी गई है. उन्हें वनडे और चार दिवसीय दोनों सीरीज के लिए चुना गया है. इस सीरीज में तीन 50 ओवर के मैच और दो चार दिवसीय मैच होंगे जो क्रमशः पुडुचेरी और चेन्नई में खेले जाएंगे. वनडे टीम का नेतृत्व मोहम्मद अमान करेंगे जबकि चार दिवसीय टीम का नेतृत्व सोहम पटवर्धन करेंगे.
ये भी पढ़ें: 5 टेस्ट में 974 रन…डॉन ब्रैडमैन का यह महारिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा, 94 साल में कोई आसपास भी नहीं पहुंच सका
समित का प्रदर्शन
समित द्रविड़ घरेलू स्तर पर रन बना रहे हैं. हाल ही में महाराजा केएससीए महारा टी20 ट्रॉफी में उनके कुछ बड़े हिट के वीडियो वायरल हुए. समित ने मैसूर वॉरियर्स के लिए 7 पारियों में क्रमश: 7, 7, 33, 16, 2, 12 और 5 रन की पारी खेली है.
ये भी पढ़ें: टेस्ट टीम में वापसी पर ग्रहण! इस टूर्नामेंट में फिर फेल हुए श्रेयस अय्यर और सरफराज खान, सूर्या के लिए आई बुरी खबर
ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत U19 टीम
रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर) , हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान.
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गजों के लिए टेस्ट टीम में एंट्री नामुमकिन! रोहित शर्मा-गौतम गंभीर का नहीं जीत पाए भरोसा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम
वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.