Rahul Dravid scares this legend by coming in his dreams truth accidentally came out during IND vs AUS series | इस दिग्गज को सपने में आकर डराते हैं राहुल द्रविड़, IND vs AUS सीरीज के बीच गलती से सामने आ गई सच्चाई

admin

Rahul Dravid scares this legend by coming in his dreams truth accidentally came out during IND vs AUS series | इस दिग्गज को सपने में आकर डराते हैं राहुल द्रविड़, IND vs AUS सीरीज के बीच गलती से सामने आ गई सच्चाई



India vs Australia Test Series, Rahul Dravid: भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में बड़े-बड़े गेंदबाजों को परेशान किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी नहीं बख्शा था. उस समय कंगारू टीम सबसे खतरनाक मानी जाती थी. उसके पास शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, जेसन गिलेस्पी, ब्रेट ली जैसे खूंखार गेंदबाज थे. इसके बावजूद द्रविड़ ने जमकर रन बनाए. पूर्व भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 टेस्ट मैचों में 38.67 की औसत से 2166 रन बनाए हैं. इस दौरान कई यादगार पारियां खेली हैं. इसे पूर्व कंगारू ओपनर मैथ्यू हेडन ने अचानक से याद कर दिया.
हेडन ने कर दी बड़ी गलती
हेडन ने लाइव कमेंट्री के दौरान एक मजेदार गलती कर दी.  उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम के चयन के बारे में बात करते हुए कहा कि वह केएल राहुल की जगह राहुल द्रविड़ को चाहते हैं. हेडन पिंक बॉल टेस्ट में भारत की हार का विश्लेषण कर रहे थे और उनकी इस गलती ने गावस्कर को हंसा दिया. यह टिप्पणी गावस्कर के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि रोहित को नंबर 6 पर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्हें भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: ​खूंखार बॉलर ने विराट कोहली को दिया बैटिंग का ‘मंत्र’, ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले करना होगा ये काम
हेड ने क्या कहा था?
हेडन गावस्कर से सहमत नहीं थे और हमने कहा कि भारत को प्लेइंग इलेवन में जल्दबाजी में बदलाव नहीं करना चाहिए. उन्होंने तकनीकी रूप से मजेदार राहुल को ओपनर के रूप में जारी रखने का भी समर्थन किया, लेकिन अंत में केएल राहुल की जगह राहुल द्रविड़ का नाम ले बैठे. हेड ने कहा, ”मैं थोड़ा और जिद्दी हो जाऊंगा. मैं इस स्तर पर बदलाव नहीं करूंगा. मुझे पता है कि आप शीर्ष तीन में बेहतर परिणाम चाहते हैं, लेकिन पर्थ में मैंने जो देखा तकनीकी रूप से राहुल द्रविड़ वहीं हैं. उन्हें बस इसे लंबे समय तक करने की जरूरत है.”
ये भी पढ़ें: ‘चैंपियंस ट्रॉफी नहीं होनी चाहिए…’, नहीं सुधरने वाले पाकिस्तानी, पूर्व कप्तान का शर्मनाक बयान
‘एक बुरा सपना है जिसे मैं अभी भी जी रहा’
जैसे ही हेडन ने अपना विश्लेषण समाप्त किया, गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को ताना मारते हुए कहा – “मुझे अच्छा लगेगा अगर वह राहुल द्रविड़ होते, जैसा कि आपने कहा, लेकिन ये केएल राहुल हैं.” हेडन हंसते हुए बोले कि एडिलेड ओवल में द्रविड़ के शतक अभी भी उन्हें परेशान करते हैं. माफ करना, केएल राहुल. मैं माफी चाहता हूं. मैं उस समय के बारे में सोच रहा था जब उन्होंने एडिलेड में दबदबा बनाया था और 2003/04 की सीरीज में हमें धूल चटाई थी. वह एक बुरा सपना है जिसे मैं अभी भी जी रहा हूं.”



Source link