Rahul Dravid IPL 2025: भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के सितारे इन दिनों बुलंदी पर है. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. भारत 2013 के बाद पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल हो पाया था. उसके बाद वह भारतीय टीम से अलग हो गए. उनका कार्यकाल समाप्त हो गया. द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर भारत के नए कोच बने हैं.
आईपीएल में होगी द्रविड़ की वापसी
द्रविड़ ने उसी देश में कोच के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप जीता है जहां वह बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप के पहले राउंड में ही बाहर हो गए थे. 2007 में वह टीम के कप्तान थे. उस समय उन्हें सफलता नहीं मिली थी. अब उन्होंने वेस्टइंडीज में कोच के तौर पर खिताब जीत लिया. टी20 वर्ल्ड कप की सफलता के बाद द्रविड़ की डिमांड काफी बढ़ गई है. माना जा रहा है कि वह आईपीएल में वापसी करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SL: पहले टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, 2 खूंखार बल्लेबाज मचा सकते हैं तूफान
इस टीम के साथ चल रही है बात
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स में मुख्य कोच के रूप में वापसी कर सकते हैं. वह कप्तान के तौर पर इस टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे थे. उसके बाद द्रविड़ टीम के मेंटर भी थे. रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स और द्रविड़ के बीच बातचीत चल रही है, और इस संबंध में जल्द ही कोई घोषणा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: ‘तेरे इमाम के पूरे करियर पर…’, पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने सौरव गांगुली पर किया पोस्ट तो लोगों ने दिखा दी औकात
2015 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ थे द्रविड़
51 वर्षीय द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ लंबा रिश्ता रहा है. उनकी कप्तानी में टीम 2013 में चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा वह आईपीएल के प्लेऑफ में टीम को ले गए थे. इसके बाद 2014 और 2015 में मेंटर की भूमिका निभाई थी. तब टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड चढ़ा ऊपर; इस नंबर रोहित की टीम
संगकारा के फ्यूचर पर टेंशन
2015 से द्रविड़ बीसीसीआई से जुड़े रहे हैं. पहले भारत अंडर-19 और भारत ए टीम के मुख्य कोच के रूप में, फिर एनसीए में अध्यक्ष के रूप में और अंत में अक्टूबर 2021 से सीनियर टीम के मुख्य कोच के रूप में. यह स्पष्ट नहीं है कि फ्रेंचाइजी कुमार संगकारा को बरकरार रखेगी या नहीं. वह 2021 से रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर हैं. यह साफ नहीं है कि द्रविड़ के आने के बाद वह डायरेक्टर बने रहेंगे या बाहर हो जाएंगे.