Rahul Dravid gave mantra of victory to Team India told about Shubman Gill future and Cheteshwar Pujara absence | ‘मेरे या पुजारा…’, राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को दे दिया जीत का गुरुमंत्र, बताया शुभमन गिल का फ्यूचर

admin

Rahul Dravid gave mantra of victory to Team India told about Shubman Gill future and Cheteshwar Pujara absence | 'मेरे या पुजारा...', राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को दे दिया जीत का गुरुमंत्र, बताया शुभमन गिल का फ्यूचर



India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 22 नवंबर को पर्थ में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए जी जान से मेहनत कर रही हैं. स्टेडियम के अंदर जहां खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं, वहीं बाहर भी क्रिकेट का जुनून देखने को मिल रहा है. पर्थ के शहर में जगह-जगह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बैनर लगे हुए हैं. स्थानीय अखबारों में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की खूब तारीफ हो रही है. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टीवी पर हिंदी में कमेंट्री होगी, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस इस सीरीज का लुत्फ उठा सकेंगे.
द्रविड़ ने दिया गुरुमंत्र
यह साफ है कि दोनों देशों के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा उत्सव होने वाली है. इस सीरीज को लेकर खिलाड़ियों पर भी उतना ही दबाव है. खासकर टीम इंडिया होमग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद भारी दबाव में है. इसी बीच, टीम इंडिया को पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ का गुरुमंत्र मिला है. उनका कहना है कि टॉप-4 में से अगर 2 बल्लेबाज रन बनाते हैं तो टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका होगा. उनका मानना है कि शुभमन गिल आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नंबर 3 पर शानदार प्रदर्शन करेंगे. गिल ने हाल ही में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नंबर 3 पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
द्रविड़ ने की गिल की तारीफ
द्रविड़ ने कहा, ”शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था. हर कोई ऋषभ पंत के 89 रनों की बात करता है, जो सही है, लेकिन शुभमन ने पांचवें दिन 91 रन बनाकर मैच का रुख मोड़ दिया था. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह सीख रहे हैं. वह हमसे थोड़ा अलग तरीके से बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन फिर भी वह बहुत अच्छा खिलाड़ी हैं.”
ये भी पढ़ें: ​IPL Mega Auction 2025: दिल्ली कैपिटल्स से क्यों अलग हुए? भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने तोड़ी चुप्पी
नंबर-3 पर गिल के आंकड़े
गिल ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 14 मैचों में 42.09 की औसत से 926 रन बनाए हैं. युवा स्टार ने इस स्थान पर अपने समय के दौरान 3 शतक और 3 अर्द्धशतक लगाए हैं. द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान इस नंबर पर शानदार बैटिंग की थी. ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए द्रविड़ ने किसी भी आशंका को दूर किया कि भारत को इस भूमिका में उनके या पुजारा जैसे किसी की कमी खल सकती है. पूर्व भारतीय कोच ने गिल को शानदार खिलाड़ी बताया.
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का क्रेज, 10 साल की बच्ची का कमाल, रवि शास्त्री-ब्रेट ली और माइकल वॉन का लिया इंटरव्यू
शीर्ष क्रम से द्रविड़ को उम्मीद
द्रविड़ ने यह भी कहा कि भारत के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, ”शीर्ष क्रम से रन आना महत्वपूर्ण होगा. चाहे वह एक, दो या तीन या चार बल्लेबाजों में से कोई भी हो, शीर्ष चार में से एक या दो को शानदार सीरीज खेलनी होगी. यह ऑस्ट्रेलिया में वास्तव में मदद करता है. कूकाबुरा गेंद और उन परिस्थितियों में यदि आप उस शुरुआती ओवरों से गुजर सकते हैं और अपने शीर्ष चार को उस अवधि में काफी रन बनाने देते हैं, तो यह वास्तव में आपके निचले क्रम को खेल को नियंत्रित करने और हावी होने में सक्षम बनाता है.”



Source link