Rahmat Shah T20 International Debut after playing 106 odi 7 tests India Afghanistan 1st T20 Mohali | 106 वनडे खेलने के बाद 30 साल के रहमत शाह का टी20 डेब्यू, मोहाली में खुली किस्मत

admin

Rahmat Shah T20 International Debut after playing 106 odi 7 tests India Afghanistan 1st T20 Mohali | 106 वनडे खेलने के बाद 30 साल के रहमत शाह का टी20 डेब्यू, मोहाली में खुली किस्मत



Rahmat Shah T20 International Debut : भारत के खिलाफ गुरुवार को सीरीज के शुरुआती टी20 मैच में अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमत शाह (Rahmat Shah) की किस्मत खुली. उन्हें 106 वनडे और 7 टेस्ट मैच खेलने के बाद टी20 इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला. रहमत ने 30 साल की उम्र में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. मोहाली में इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
अफगानिस्तान की पहले बल्लेबाजी
मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच के जरिए भारत की टी20 टीम में 14 महीने बाद वापसी की. उन्होंने कप्तानी संभाली और टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. उन्होंने टॉस के बाद कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. कोई खास वजह नहीं, पिच अच्छी है. यहां ज्यादा बदलाव नहीं होता. सीरीज के इन 3 मैचों से बहुत कुछ हासिल करना है. टी20 विश्व कप नजदीक है और हमारे पास बहुत ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं है. बस इसके बाद आईपीएल है, लेकिन ये एक अंतरराष्ट्रीय मैच है.’
रहमत का टी20 डेब्यू
30 साल के रहमत शाह ने इस मैच से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी को उतरे लेकिन कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. उन्हें 3 रन के निजी स्कोर पर स्पिनर अक्षर पटेल ने बोल्ड किया. रहमत ने इससे पहले तक 106 वनडे में 5 शतक और 26 अर्धशतकों की मदद से कुल 3589 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 14 पारियों में 1 शतक और 3अर्धशतकों की बदौलत 424 रन जोड़े.
मोहाली टी20 के लिए अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनात, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान.



Source link