Rahmat Shah Record Double Century: अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन इतिहास रच दिया. इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक जमाते हुए अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक भी विकेट नहीं गिरने दिया, जिससे अफगानिस्तान दो विकेट पर 425 रन बनाने में सफल रहा. रहमत 231 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रहमत शाह ने रचा इतिहास
रहमत शाह नाबाद हैं और चौथे दिन बैटिंग के लिए उतरेंगे. उनसे पहले अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़े टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड रखने वाले शाहिदी 141 रन पर खेल रहे हैं और अपने दूसरे दोहरे शतक की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अभी तक 361 रन जोड़ लिए हैं, जो अफगानिस्तान की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. रहमत दोहरा शतक पूरा करने वाले अफगानिस्तान के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं.
पूरे दिन नहीं गिरा कोई विकेट
उन्होंने अब तक 416 गेंद का सामना करके 23 चौके और तीन छक्के लगाए हैं. शाहिदी की 276 गेंद की पारी में 16 चौके शामिल हैं. अफगानिस्तान अब जिंबाब्वे से 161 रन पीछे है, जिसने अपनी पहली पारी में 586 रन बनाए थे. यह टेस्ट क्रिकेट में 26वां मौका है, जबकि किसी मैच में पूरे दिन एक भी विकेट नहीं गिरा. पिछली बार ऐसा 2019 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में हुआ था. जिंबाब्वे में पहली बार ऐसा हुआ है.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 28, 2024
शाह का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 102 रन था. इस शतक से वह टेस्ट सेंचुरी बनाने वाले पहले अफगान प्लेयर भी बने. वह अफगानिस्तान टीम के एक अनुभवी बल्लेबाज हैं, जिसने 2018 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. 10 मैचों में शाह ने 44.94 की औसत से 809 रन बनाए हैं. उनके नाम दो शतक और 5 अर्धशतक हैं. शाहिदी के 141* रन ने उन्हें 56.90 की औसत से कुल 626 टेस्ट रनों तक पहुंचाया. उनके नाम दो शतक और दो अर्धशतक हैं.