राह आसान, सफर सेफ! कानपुर की महिलाओं को अनूठा तोहफा, करेंगी स्पेशल फील

admin

धनु राशि वालों को आज मिल सकती है कोई अशुभ सूचना, जानें क्या कहता राशिफल

Last Updated:April 22, 2025, 23:57 ISTKanpur News : इस योजना से महिलाओं को फायदा होगा. उनका सफर अब पहले से ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा. UPMRC इस सुविधा को शुरू करने के लिए कई निजी कंपनियों से करार करेगी. X

पिंक ऑटोKanpur metro pink auto. महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब मेट्रो स्टेशन आने-जाने में उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन (UPMRC) उनके लिए एक खास सुविधा शुरू करने जा रहा है. 25 अप्रैल से कानपुर मेट्रो का सफर 14 स्टेशनों तक बढ़ जाएगी, उसी दिन से महिलाओं को पिंक ऑटो की भी सुविधा मिलने लगेगी. ये पिंक ऑटो सभी मेट्रो स्टेशनों के बाहर खड़े मिलेंगे, ताकि महिलाएं आसानी से घर या ऑफिस से मेट्रो स्टेशन और मेट्रो स्टेशन से घर या आफिस तक पहुंच सकें. यूपीएमआरसी ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए कई निजी कंपनियों से करार करने की तैयारी पूरी कर ली है.

नहीं देना होगा एक्स्ट्रा पैसा

मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि इन पिंक ऑटो को महिलाओं के लिए शुरू किया जा रहा है, ताकि उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतजार न करना पड़े. पिंक ऑटो को पहचानने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सभी स्टेशनों के बाहर सड़क किनारे पोल्स लगाए गए हैं, जिन पर पिंक ऑटो के स्टीकर चिपकाए जाएंगे. इससे महिलाओं को साफ पता चल जाएगा कि पिंक ऑटो कहां खड़े हैं. जैसे ही वो मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलेंगी, उन्हें तुरंत ये ऑटो मिल जाएंगे. यूपीएमआरसी के जनसंपर्क विभाग के संयुक्त महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि इस योजना से महिलाओं को फायदा होगा. ये पिंक ऑटो सिर्फ महिलाओं के लिए होंगे. उनका सफर अब पहले से ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा. इन ऑटो का किराया निजी कंपनियां तय करेंगी, लेकिन ये दरें शहर में पहले से चल रहे सामान्य ऑटो के किराये के बराबर ही होंगी. मतलब महिलाओं को एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना होगा.

आसान, सुरक्षित, आरामदायकयूपी मेट्रो का ये कदम महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखकर उठाया गया है. इस पूरी योजना के साथ ही 24 अप्रैल को यूपीएमआरसी कानपुर के लोगों को पांच नए अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन की सौगात देने जा रहा है. अगले दिन यानी 25 अप्रैल से इन सभी 14 स्टेशनों पर मेट्रो दौड़ने लगेगी. इसके साथ ही पिंक ऑटो की शुरुआत महिलाओं के लिए एक और नई सहूलियत बनकर सामने आएगी. अब शहर में महिलाओं का सफर और भी आसान, सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगा.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 22, 2025, 23:57 ISThomeuttar-pradeshराह आसान, सफर सेफ! कानपुर की महिलाओं को अनूठा तोहफा, करेंगी स्पेशल फील

Source link