Raebareli News: फ्री में करें कंप्यूटर के ‘O Level और CCC कोर्स, फटाफट यहां करें आवेदन, जाने अंतिम तिथि

admin

Raebareli News: फ्री में करें कंप्यूटर के 'O Level और CCC कोर्स, फटाफट यहां करें आवेदन, जाने अंतिम तिथि

रायबरेली:  यूपी सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग से संबंधित जो भी युवा और युवती  ‘O Level’ या ट्रिपल सी (CCC) का कोर्स करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से इन कोर्सों में अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ऐसे सभी युवाओं से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं.

बता दें कि जो भी युवक और युवती ‘CCC’ या ‘O Level’ में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. उन्हें अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस कोर्स के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके उपरांत विभाग द्वारा आपके कोर्स करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

यह है योग्यताजो भी युवक और युवती ‘O Level’  या ‘CCC’  के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं. उनके लिए विभाग ने योग्यता निर्धारित कर दी है. आवेदक इंटरमीडिए पास  हो, आवेदक के अभिवावक की वार्षिक आय 1 लाख  रुपए तक हो. वह युवक और युवती  ही आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उनकी आयु 35 साल से अधिक न हो.

इस वेबसाइट पर करें आवेदन LOCAL 18 से बात करते हुए रायबरेली के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के युवक युवतियों के लिए संचालित ‘O Level’  या ‘CCC’ कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत आगामी  30 अक्टूबर 2024  तक आवेदन मांगे गए हैं .जो भी युवक या युवती यह कोर्स करना चाह रहे हैं वह विभाग की वेबसाइट https://backwardwelfareup.gov.in पर दिए गए लिंक https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

रायबरेली के 4 सेंटरों पर फ्री में होगा एडमिशनइसके लिए आपके पास हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि जरूरी कागजात होने चाहिए. आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन की प्रति का प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों के साथ हार्ड कॉपी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय रायबरेली में 30 अक्टूबर 2024 को 5 बजे तक जमा करना होगा. जिले में ‘NIELIT’ द्वारा  मान्यता प्राप्त कुल 4 सेंटर पर यह प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है.
Tags: Ground Report, Local18, Raebareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 11:38 IST

Source link