Raebareli in this district of up people are shocked by the mysterious death of six people in the same village in 36 hours

admin

Raebareli in this district of up people are shocked by the mysterious death of six people in the same village in 36 hours



रिपोर्ट- सौरभ वर्मा

रायबरेली. यूपी के रायबरेली में रहस्यमयी मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. आज फिर अचानक हुई एक मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. उधर स्वास्थ्य विभाग लगातार इन मौतों को स्वाभाविक बताते हुए एक ही गांव में एक साथ इतने लोगों की मौत को महज इत्तेफाक मान रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने यहां पांच दिन के लिए कैंप लगाया है. जहां सभी गांव वालों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. मामला दरअसल लालगंज तहसील में खीरों ब्लॉक के भीतरगांव का है.

यहां मंगलवार पिछले 36 घंटों में अचानक छह लोगों की मौत हो गई है. इनमें ज़्यादातर की मौत चलते फिरते हुई जबकि कई ऐसे भी हैं जो रात को सोये तो फिर कभी उठे ही नहीं कल रात तक यह सिलसिला एक के बाद एक जारी रहा तो ज़िला प्रशासन भी चौकन्ना हुआ. आनन फानन सीएचसी के डॉक्टरों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और बताया कि सभी स्वाभाविक मौतें हैं. और महज इत्तेफाक है कि 24 घंटे के भीतर पांच लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के तब हाथ पांव फूल गए जब आज फिर राजस्व विभाग में अमीन के पद पर तैनात रहे सत्तीदीन की उस वक्त मौत हो गई, जब वह सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रहा था.

बीपी और शुगर से पीड़ितपरिजनों का कहना है कि वह लोग गांव में हुई पांच मौतों से स्तब्ध थे ही लेकिन तभी खुद उनके घर का ही एक स्वस्थ्य व्यक्ति दम तोड़ गया. उधर गांव में कैम्प कर रहे डॉक्टर फारूकी का कहना है.कि मृतकों में ज्यादरत की बीपी, शुगर की हिस्ट्री रही है. लापरवाही और जानकारी के अभाव में इनकी मौत होना लग रही है. हालांकि कोई लापरवाही न हो इसलिए वह कैंप कर रहे हैं. उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए छुट्टी पर चल रहे सीएमओ को भी जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. लखनऊ से सीधे गांव पहुंचे सीएमओ ने मेडिकल कैंप के अलावा संक्रामक रोगों और कोविड की जांच से लेकर पीने के पानी की जांच का भी निर्देश दिया है.

रहस्यमय तरीके से हुई मौतों से सहमे ग्रामीणभारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष खीरों शिवराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 36 घंटों में 6 लोगों की एक ही गांव में रहस्यमय तरीके से मौत हो जाने से लोग सहमे हुए हैं. लोग अचरज में हैं कि आखिर एक ही गांव में इतनी मौतें हुई क्या कोई दैवीय आपदा तो नहीं. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हम लोगों ने जिला प्रशासन को दी तो तनिक भी विलंब ना करते हुए जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और गांव आकर जांच पड़ताल की है. स्वास्थ विभाग की टीम जांच कर रही है सभी नेचुरली डेथ हुई है.

सभी लोगों की हुई नेचुरल डेथ- सीएमओमुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि भीतर गांव में 36 घंटे में 6 लोगों की मौत का मामला संज्ञान में आया था. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. ऐसी बीमारी सामने नहीं आई है. जिससे कि लोगों को खतरा हो साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है वह सभी औसतन 75 वर्ष की उम्र के लोग थे. जिनमें से कुछ शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीज थे गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही पानी की भी जांच कराई जा रही है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सभी की नेचुरल डेथ हुई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi, Raebareli latest news, Raebareli News, Uttar Pradesh Health Department, Uttar pradesh news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 07:39 IST



Source link