राधे-राधे… बांके बिहारी मंदिर के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप…बहुत ही खास है

admin

comscore_image

05 वहीं, भगवान बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी छोटू गोस्वामी से जब मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी की गई, तो उन्होंने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया, कि वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी का वर्तमान मंदिर जयपुर नरेश महाराजा जयसिंह द्वितीय के पुत्र महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह द्वारा वर्ष 1748 में दी गई, जो आज 1.15 एकड़ भूमि पर बना हुआ है.

Source link