नॉटिंघमशायर: यॉर्कशायर (Yorkshire) के खिलाड़ी अजीम रफीक (Azeem Rafiq) द्वारा नस्लवाद (Racism) का आरोप लगाने के बाद इंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.
2009 वाले विवाद में फंसे हैं हेल्स
एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने सभी फॉर्मेट्स में इंग्लैंड (England) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. वो साल 2009 के कथित विवाद को लेकर नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा जांच का सामना कर रहे हैं.
A statement from Nottinghamshire County Cricket Club on equality, diversity and inclusion. pic.twitter.com/Q1lZQ4KnO3
— Nottinghamshire CCC (@TrentBridge) November 17, 2021
एलेक्स हेल्स ने मांगी माफी
एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने एक इंस्टाग्राम (Instagram) वीडियो में ये माना है कि उन्होंने गलती की, जिसके लिए उन्होंने माफी मांगी. हेल्स ने कहा कि ये बेवकूफी भरी हरकत थी जिसकी वजह से उनके क्लब को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
काले कुत्ते के नाम पर विवाद
अजीम रफीक (Azeem Rafiq) जो 2008 से 2018 के बीच यॉर्कशायर (Yorkshire) के साथ खेले थे, उन्होंने कहा था कि हेल्स रंग के आधार पर क्रिकेटर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) अपने काले कुत्ते को ‘केविन’ कहकर बुलाते थे.
हेल्स ने खारिज किया था आरोप
अजीम रफीक (Azeem Rafiq) के आरोप के बाद हेल्स ने 17 नवंबर को एक बयान जारी कर कहा था, ‘मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों को सुनने के बाद, मैं साफ तौर से इसे मानने से इनकार करता हूं कि मेरे कुत्ते के नाम रखने का में कोई नस्लीय मतलब था.’