R_UP_PANNC1237_GZB_819_03OCT_FARJI_SHADI_KHULASA_AMIT_RANA – – News18 हिंदी

admin

R_UP_PANNC1237_GZB_819_03OCT_FARJI_SHADI_KHULASA_AMIT_RANA - – News18 हिंदी



गाजियाबाद. यूपी पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो बड़े ही शातिराना अंदाज से ऐसे लोगों को तलाश करता था जिनकी करोड़ों की संपत्ति हो और देखरेख करने वाला कोई ना हो. ऐसे लोगों को टारगेट करने के बाद इस गैंग के लोग उस घर में किसी बहाने से एंट्री कर लिया करते थे और करोड़ों के मालिक के बेटे या भाई को फंसा कर उसे संपत्ति को हड़पने की पुरजोर कोशिश किया करते थे. पूरा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है.

सुधा सिंह नामक एक महिला अपने दो निजी कॉलेज चलाती हैं साथ ही उनके करोड़ों की प्रॉपर्टी भी है. कुछ साल पहले ही उनके पति की मौत हो गई थी जिसके बाद उनकी एक बेटी और बेटा एवं सुधा सिंह घर में रहा करते थे. सुधा सिंह की बेटी की शादी भी कई साल पहले हो गई थी और वह दिल्ली रहा करती थी वहीं दूसरी ओर सुधा सिंह का बेटा जो कि मंदबुद्धि है, उसके केयरटेकर के रूप में सचिन नामक व्यक्ति जो सुधा सिंह का परिचित था उसने बीती फरवरी 2023 में प्रीति नामक युवति को सुधा सिंह के घर मे नौकरी दिलवा दी.

सचिन इस बात को बेहतरीन तरीके से जानता था कि सुधा सिंह को कैंसर है और उनके बाद पूरी प्रॉपर्टी का मालिक उनका बेटा ही होगा. इसी दौरान सुधा सिंह अपने इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती हुईं और इलाज के दौरान अगस्त महीने में उनकी मौत भी हो गयी. यहीं से शुरू हुआ इस गैंग का खेल. सचिन के प्लान के मुताबिक प्रीति ने सुधा सिंह के बेटे फौरी तौर पर फर्जी शादी का ढोंग रचा, जिसके कुछ फोटो भी उसने समाज में साझा किए. प्रीति ने खुद को सुधा सिंह की बहू बताते हुए प्रीति उसका साथी प्रवेश नीलम घर पर काबिज हो गए और अपना मालिकाना हक जमाने लगे.


ये शातिर गैंग इस बात को नहीं जानता था कि सुधा सिंह ने मारने से पहले ही अपनी वसीयत अपनी बेटी के नाम कर दी थी और जब इस बारे में सुधा सिंह की बेटी को पता चला कि प्रीति घर पर कब्जा जमाए हुए है और प्रॉपेर्टी पर भी काबिज होना चाहती है तो उसने इसकी एक लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस जांच में पूरा मामला सामने आया कि करोड़ों की प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए इस गैंग ने ये पूरा षड्यंत्र रचा था.

इसके बाद पुलोस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में सचिन ने बताया कि वो इस तरह के लोगों को झांसे में लेते हैं ताकि उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी पर कब्जा किया जा सके. हालांकि आरोपी प्रीति घर छोड़कर मौके से फरार हो गयी है, जिसको पुलिस तलाश रही है..
.Tags: Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 17:37 IST



Source link