R Madhavan Pens Emotional Note For Son Vedaant As Swimmer Wins 5 Gold Medals For India | Swimming: बेटे ने भारत के लिए जीते 5 गोल्ड मेडल, ऐक्टर ने कुछ इस तरह जाहिर की अपनी खुशी

admin

Share



R Madhavan shares post: भारतीय सिनेमा के मशहूर और अपनी कलाकारी से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता आर माधवन ने अपने बेटे द्वारा भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की है. इस खास मौके पर आर माधवन अपने आप को रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए खुशी जाहिर कर दी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बेटे ने जीते 5 गोल्ड मेडल  
अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने मलेशियन इंविटेशनल ऐज ग्रुप चैंपियनशिप 2023 में भारत की तरफ से हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 5 गोल्ड मेडल अपने नाम किए. बता दें कि वेदांत ने तैराकी में यह 5 मेडल जीते हैं. उन्होंने तैराकी के 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर वर्ग में सोना जीता है. 
आर माधवन ने शेयर की ये पोस्ट 
आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे वेदांत की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि भगवान की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए 5 गोल्ड (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर) 2 पीबी के साथ मिले. कुआलालंपुर में इस हफ्ते के अंत में आयोजित मलेशियाई इंविटेशनल ऐज ग्रुप चैंपियनशिप में उसने ये मेडल जीते. मैं उत्साहित और बहुत आभारी हूं.

पहले भी जीते हैं कई मेडल 
बता दें कि आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन राष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं. वो पहले भी कई बार भारत का मान बढ़ा चुके हैं. इसी साल हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 (Khelo India Youth Games 2023) में उन्होंने सात मेडल अपने नाम किए थे. वहीं, पिछले साल उन्होंने डेनिश ओपन 2022 में सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा भी वेदांत कई बार देश के लिए मेडल जीत चुके हैं.  
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link