रॉकेट जैसी स्पीड… तूफानी तेवर, मैदान पर उतरने वाला है 156.7 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला खूंखार बॉलर!

admin

रॉकेट जैसी स्पीड... तूफानी तेवर, मैदान पर उतरने वाला है 156.7 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला खूंखार बॉलर!



IPL 2025: रॉकेट जैसी स्पीड और तूफानी तेवरों के साथ गेंदबाजी करने वाले भारत के खूंखार तेज गेंदबाज मयंक यादव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने आज यानी रविवार 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL मुकाबले में तेज गेंदबाज मयंक यादव को खिलाने का बड़ा संकेत दिया है. बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
मैदान पर उतरने वाला है ये खूंखार बॉलर!
मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है. इस वीडियो में मयंक यादव लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की जर्सी में नजर आ रहे हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने शनिवार को अपलोड किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘कल (27 अप्रैल) दिखेगा तबाड़तोड़ अंदाज.’ मयंक यादव ने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की T20I सीरीज के बाद से किसी भी प्रकार की क्रिकेट नहीं खेली है. हालांकि, मयंक यादव अपनी पीठ और पैर की चोट से उबर गए.
(@LucknowIPL) April 26, 2025

मयंक यादव बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 सीजन में RCB के खिलाफ एक मैच में 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी. मयंक यादव 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर रातोंरात स्टार बन गए थे. मयंक यादव को बचपन में ही जेट विमान पसंद थे और उनसे प्रेरणा मिलती थी. मयंक यादव को बचपन से ही जेट विमान, रॉकेट और सुपर बाइक की स्पीड ने रोमांचित किया है. मयंक यादव बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना हैं.
लखनऊ ने 11 करोड़ रुपये में किया था रिटेन
मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था. मयंक यादव चोट लगने की वजह से आईपीएल 2023 टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. आईपीएल 2024 में जब मयंक यादव ने वापसी की तो उन्होंने अपनी रफ्तार से कहर मचाकर रख दिया था. इसके बाद मयंक यादव को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. मयंक यादव ने इस आईपीएल सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.



Source link