R Ashwin World Record first Indian bowler to take the wicket of Father shivnarine and Son in Test IND vs WI | पहले बाप पर वार और अब बेटे का शिकार.. अश्विन ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

admin

Share



R Ashwin World Record : डोमिनिका के विंडसर पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच (IND vs WI 1st Test) जारी है. इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)  ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया.
भारत की पहले गेंदबाजीदो मैचों की सीरीज के इस पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत के लिए ये मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल (WTC Cycle) की शुरुआत है. इस बीच भारत को बड़ी सफलता ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई. उन्होंने वेस्टइंडीज को मुकाबले में पहला झटका दिया.
रच दिया इतिहास
36 वर्षीय अश्विन ने वेस्टइंडीज के ओपनर तेगनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) को अपना शिकार बनाया. चंद्रपॉल ने 44 गेंदों की अपनी पारी में केवल 12 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से कोई बाउंड्री भी नहीं आई. वह टीम के 31 रन के स्कोर पर आउट हुए. इसी के साथ अश्विन ने इतिहास रच दिया. अश्विन पिता और पुत्र की जोड़ी को टेस्ट में शिकार बनाने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. 
2011 में पिता को बनाया शिकार
अश्विन ने दिल्ली में साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शिवनारायण चंद्रपॉल को lbw आउट किया था. अब अश्विन ने शिवनारायण के बेटे तेगनारायण को बोल्ड किया. इससे पहले कभी किसी भारतीय गेंदबाज ने पिता-पुत्र को टेस्ट फॉर्मेट में शिकार नहीं बनाया. अश्विन ने इसके बाद कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (20) को रोहित के हाथों कैच कराया. इस तरह वेस्टइंडीज के 2 विकेट 38 रन तक गिर गए.



Source link