IND vs BAN Kanpur Test : कानपुर में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया. ग्रीनपार्क में हो रहे इस मुकाबले के पहले दिन के खेल में बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते दिनभर में सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके और खेल रद्द करना पड़ा. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बैटिंग का बुलावा दिया. बांग्लादेश ने दिन का खेल रद्द होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. इन तीन विकेटों में अश्विन के नाम भी एक सफलता रही और इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले का एक महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
अश्विन ने तोड़ा कुंबले का महारिकॉर्ड
दरअसल, अश्विन ने जैसे ही बांग्लादेशी कप्तान नजमुल होसैन शांतो को आउट किया, वह एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर खुद को नंबर-1 पर काबिज किया. अश्विन का एशिया में खेलते हुए यह 420वां शिकार था. अनिल कुंबले ने अपने करियर में 419 बल्लेबाजों को एशिया में खेलते हुए आउट किया था.
ये भी पढ़ें : अब तो कंगारू भी मान रहे! ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘काल’ बनेंगे भारत के ये दो सूरमा
अब सिर्फ मुरलीधरन ही आगे
अश्विन एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तो बने ही साथ ही दुनिया के दूसरे गेंदबाज भी बने. अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर चले गए हैं. एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है. इस श्रीलंकाई दिग्गज ने अपने 800 टेस्ट विकेटों में से 612 शिकार एशिया में खेलते हुए किए थे. चौथे स्थान अपर उनके ही हमवतन रंगना हेराथ हैं, जिन्होंने 354 शिकार किए. वहीं, पांचवें स्थान पर भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह (300 विकेट) का नाम है.
ये भी पढ़ें : मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहते हैं शाकिब, अब BCB के बयान ने किया धमाका
एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
612 – मुथैया मुरलीधरन420 – रविचंद्रन अश्विन *419 – अनिल कुंबले354 – रंगना हेराथ300 – हरभजन सिंह