r ashwin opens up on new zealand disastrous defeat says i was a big reason for defeat in series | IND vs NZ: न्यूजीलैंड से मिली हार पर अब छलका इस भारतीय का दर्द, खुद को ही बता दिया सबसे बड़ा विलेन

admin

r ashwin opens up on new zealand disastrous defeat says i was a big reason for defeat in series | IND vs NZ: न्यूजीलैंड से मिली हार पर अब छलका इस भारतीय का दर्द, खुद को ही बता दिया सबसे बड़ा विलेन



IND vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद कुछ दिन बाद टीम इंडिया के एक स्टार क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इस सीरीज में हार का वह बड़ा कारण रहे. बता दें कि न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम ने भारत का सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए तीन मैच जीत लिए और भारतीय सरजमीं पर पहली बार कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की. भारतीय टीम 12 साल में पहली बार अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज हारी है. 
इस खिलाड़ी ने खुद को ठहराया दोषी
भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार को निराशाजनक करार करते हुए घरेलू मैदान पर मिली शिकस्त के लिए खुद को दोषी ठहराया. यह पहली बार है जब भारत को घरेलू मैदान पर तीन या उससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा, जबकि पिछले 12 वर्ष से भारत को अपनी सरजमीं पर पराजय नहीं झेलनी पड़ी थी. अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर कहा, ‘हमें न्यूजीलैंड से 0-3 की हार का सामना करना पड़ा. मैंने कहीं पढ़ा था कि भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ है.’
‘मैं इस सीरीज में मिली हार का बड़ा कारण’
इस स्टार स्पिनर ने कहा, ‘मेरे करियर और अब तक अनुभव में मैं जानता हूं कि जब हम खेलते हैं तो हमारे अंदर इतनी भावनायें नहीं होती हैं. लेकिन यह बहुत ही निराशाजनक अनुभव है जो कि सही शब्द है. पिछले दो या तीन दिन मैं इस पर कैसे रिएक्शन दूं, यह नहीं जान पा रहा.’ अश्विन ने सीरीज में भारत के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए स्वीकार किया कि उनके खुद के लचर प्रदर्शन से टीम को नुकसान हुआ. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुद से बहुत उम्मीद रहती है. मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो कहता है कि जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. मैं इस सीरीज में मिली हार का बड़ा कारण रहा.’
‘बैटिंग में योगदान नहीं दे सका’
अश्विन ने कहा, ‘मैं निचले क्रम के रन में योगदान नहीं दे सका. एक गेंदबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि गेंदबाज के लिए रन बहुत जरूरी होते हैं. मैंने कई जगहों पर अच्छी शुरुआत की. लेकिन मैंने कुछ मौकों पर इसे गंवा दिया. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन यह काफी नहीं था.’ इस अनुभवी खिलाड़ी ने उम्मीद जताई कि टीम सीरीज में शर्मनाक हार से सीख लेगी. उन्होंने कहा, ‘कोई भी अजेय नहीं है इसलिये हारना बुरी बात नहीं है. हमारी पहली गलती यह सोचना है कि हम अजेय हैं. और मैं ऐसा नहीं सोचता. 20 दिन के बाद जब हम चिंतन करेंगे तो हमें स्पष्टता मिलेगी.’



Source link