R Ashwin included in team india Kuldeep Yadav and Ravi Bishnoi t20 world cup | Team India: इन 2 प्लेयर्स के लिए विलेन साबित हुए अश्विन, टी20 वर्ल्ड कप में छीन ली जगह

admin

Share



Ravichandran Ashwin, T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. उन्होंने हाल ही में टीम20 टीम में वापसी की थी और अब वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा भी बन गए हैं. आर अश्विन की वापसी टीम के दो खिलाड़ियों के लिए बड़ी टेंशन साबित हुई, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी  टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन सके हैं. 
आर अश्विन को फिर मिली टीम में जगह
टीम इंडिया के जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज का दौरा किया था. इसी दौरे पर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टी20 टीम में वापसी की थी. अश्विन वाइट बॉल क्रिकेट पिछले कुछ समय से काफी कम खेलते दिखाई देते हैं, लेकिन उन्होंने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना ली है. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका मिलने से हर कोई हैरान था. उस समय उन्हें 5 साल बाद टी20 क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था.
इन दो खिलाड़ियों के लिए विलेन बने अश्विन 
टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया गया है.  अश्विन की टीम में एंट्री होने की वजह से जादुई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम में जगह नहीं मिली है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को  स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है, वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) तो स्टैंडबाय का भी हिस्सा नहीं बन सके हैं. 
ये खिलाड़ी था बड़ा दावेदार 
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्हें इस टूर्नामेंट में एक मैच खेलने का मौका मिला. इस मैच में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने सिर्फ 6.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद वह टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के बड़े दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें जगह नहीं दी. 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया    
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link